भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट सीरीज़ के बाद अब बारी वनडे क्रिकेट की
है। वेस्टइंडीज़ की हालिया फॉर्म वनडे क्रिकेट में काफ़ी खराब रही है।
विश्व कप के इतिहास में पहली बार कैरिबियाई टीम क्वॉलीफाई नहीं कर पाई।
इसके मद्देनज़र टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।
शिमरॉन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को टीम में जगह मिली है। वहीं,
अन्य तेज गेंदबाज जेडन सील्स और लेग स्पिनर यानिक कैरिआह भी रिहैब पूरा
करने के बाद टीम में लौटे हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश
मोती भी इंजरी से उबरकर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। टीम की कमान
शाई होप के हाथों में होगी। उनकी अगुवाई में ही वेस्टइंडीज विश्व कप
क्वालिफायर में उतरी थी लेकिन भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए
क्वालिफाई करने से चूक गई थी। फिर भी सेलेक्टर्स ने होप से ‘होप’ लगाई
है।
इस सीरीज़ में कई ऐसे गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने कभी भारत के खिलाफ मुकाबले नहीं खेले हैं। वेस्टइंडीज़ इस बात का फायदा उठा सकता है क्योंकि भारतीय बल्लेबाज़ो को एक नई गेंदबाज़ी अटैक से जूझना होगा जिसके लिए वे शायद पूरी तरह से तैयार न हो। हालांकि अगर इन कैरिबियाई गेंदबाज़ो को परखा जाए तो अभी तक बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती का परफॉर्मेंस बेहतर रहा है। उन्होंने अभी तक 4 वनडे मुकाबलों में 16.75 के औसत से 8 विकेट लिए हैं। ओशेन थॉमस की वापसी से वेस्ट इंडीज़ के पेस अटैक में थोड़ी मज़बूती आई है। उनके नाम 20 वनडे मुकाबलों में 32.07 के औसत से 27 विकेट दर्ज हैं।
बल्लेबाज़ी में कप्तान शाई होप से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। होप ने वनडे में विराट कोहली से भी तेज़ 15 सेंचुरी जड़ी हैं और उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49.78 के औसत से 4829 रन बनाए हैं। साथ ही शिमरॉन हैटमायर की भी वनडे टीम में दो साल बाद वापसी हुई है और उनका वनडे में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने भारत के खिलाफ 12 मैच में 45 से अधिक के औसत से 500 रन बनाए हैं जहां दो सेंचुरी भी लगा चुके हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑलराउंडर जेसन होल्डर और बाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर निकोलस पूरन नहीं खेलेंगे। विंडीज बोर्ड के मुताबिक दोनों ही सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले एलिक अथांजे को भी वनडे के लिए शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पावेल (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिआह, कीसी कार्टी, डॉमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस.