वेस्ट इंडीज में कोहली तोड़ सकते हैं विराट रिकॉर्ड्स

Date:

Share post:

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। कोहली को कैरिबियाई सरज़मीं काफी रास आती है और उनका रिकॉर्ड वहां बेमिसाल रहा है। कोहली अपने करियर के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां वह हर मुकाबले में एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। इस टूर पर भी विराट की नजरें तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी और वह एबी डिविलियर्स और सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं, जबकि टी-20 के लिए उन्हें आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेटों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम है, जिसे विराट इस दौरे पर तोड़ सकते हैं।

कालिस ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सभी फॉर्मेटों को मिलाकर 4,120 रन बनाए हैं। वहीं, विराट के बल्ले से अब तक 3,653 रन ही निकले हैं। यानी दो टेस्ट और तीन वनडे को मिलाकर अगर कोहली 467 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर कब्जा करने का भी मौका होगा। कोहली ने कैरिबियाई सरजमीं पर अब तक 50.65 के औसत से 1,365 रन बनाए हैं। विराट इस समय राहुल द्रविड़ से सिर्फ 473 रन पीछे हैं। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 1,838 रन बनाए हैं। कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ बनने का मौका भी है। एबी डिविलियर्स और सुनील गावस्कर ने अभी तक वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 13-13 सेंचुरी लगाई है वहीं विराट कोहली के बल्ले से वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 11 सेंचुरी हैं। इसका मतलब इस दौरे पर अगर कोहली तीन और सेंचुरी जमाने में सफल रहते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...