आर्यन कपूर
भारतीय क्रिकेट के समर्थक कई महीनों से मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार कर रहे थे। उनका यह इंतजार शमी ने उसी अंदाज में खत्म किया, जिस अंदाज में पिछले साल वर्ल्ड कप में दिखे थे। हालांकि शमी की यह वापसी डोमेस्टिक क्रिकेट में हुआ है लेकिन उन्होंने अपनी लय पकड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
शमी का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं। वही पुरानी लय और सीम पोजीशन के साथ शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ चार विकेट चटकाए। इसमें शुभम शर्मा, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और कुलवंत खजरोलिया के विकेट शामिल थे। पहले दिन के स्टंप्स तक शमी 10 ओवर में विकेट लिए बिना ही लौटे थे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने शाम को दो स्पेल में गेंदबाजी की। दूसरे दिन के खेल में महज 9 ओवर में उन्होंने 20 रन देकर चार अहम विकेट हासिल किए। इस पारी में शमी लगातार बल्लेबाजों को अपनी सटीक लाइन लेंथ से बीट कर रहे थे। इसके साथ ही अगर शमी दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाते हैं तो वह हैट-ट्रिक लेने में भी कामयाब हो जाएंगे
भारतीय टीम की नजर
पिछले कुछ समय में भारतीय टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर शमी की फिटनेस और गेंदबाजी पर नजर बनाए हुए हैं। शमी कुछ समय पहले NCA में अभ्यास कर रहे थे उस दौरान भी शमी पर सबकी नजर थी। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया क्योंकि टीम के चयन के समय उनकी फिटनेस पर कुछ सवाल थे लेकिन उन सभी सवालों के जवाब शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी के साथ दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े भी गजब के रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 8 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। ऐसे अगर शमी भारतीय टीम के साथ होते तो भारतीय टीम की गेंदबाजी और ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ती।