– राजीव मिश्रा 2nd June :
दुनिया भर में अपनी गेंदबाज़ी के दौरान सीम पोज़ीशन को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले इस बार कुछ अलग बात को लेकर चर्चा में है ..
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले पेसर मोहम्मद शमी ने इस सीज़न में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया शमी आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बिना बल्लेबाजी किए एक सीज़न में सभी मैच खेले हैं। आईपीएल के इतिहास में शमी से पहले किसी भी खिलाड़ी ने कभी भी एक सीजन के सभी मैच नहीं खेले हैं और पूरे सीजन में कभी भी बल्लेबाजी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा।
आईपीएल 2022 के दौरान मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए कुल 16 मैच खेले, लेकिन उन्होंने एक बार भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। एकमात्र मैच जिसमें शमी बल्लेबाजी के बहुत करीब आए, वह लीग दौर के दौरान केकेआर के खिलाफ जीटी के आईपीएल मैच के दौरान था। गुजरात 20 ओवर में 156/9 पर आउट हो गया और उस मैच को आठ रन से जीत लिया गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीज़न में ही आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया।
जीटी पूरे सीज़न में उल्लेखनीय रूप में था क्योंकि वे इस साल लीग चरण में 14 में से 10 मैच जीतकर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थीं। वैसे गुजरात को चैंपियन बनाने में मोहम्मद शमी का बड़ा रोल था .. लगभग हर मैच में पावर में सटीक गेंदबाज़ी करने वाले शमी ने 16 मैचों में 8 के इकानामी से 20 विकेट लिया । शमी एक विकेट और लेते तो आइपीएल में वो विकेटों का शतक पूरा कर लेते ।
शमी ने अब तक 93 आइपीएल मैचों में 99 विकेट लिए है ।कुल मिलाकर शमी ने नई सफ़ेद से इस सीजन में धारदार गेंदबाज़ी की है .. शमी बेहतरीन लय में है और ऐसे में भारतीय टी 20 टीम में वापसी के रास्ते खुल सकते हैं