~आशीष मिश्रा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले शाहीन शाह आफरीदी
पूर्व कप्तान बाबर आज़म को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। पांच मैचों की
यह सीरीज़ 12 जनवरी से शुरू हो रही है।
सीरीज शुरू होने से पहले खबर आ रही है कि पूर्व कप्तान बाबर आजम को
सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। वनडे में तो बाबर आजम नंबर
तीन पर आते हैं लेकिन वह टी 20 में मोहम्मद रिज़वान के साथ पारी की
शुरुआत करते हैं। इस बीच जब से पिछले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को
करारी हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में
बड़ा बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं। अब एक खबर सामने आई है कि
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद रिजवान के साथ सईम अयूब को बतौर
सलामी बल्लेबाज उतारा जाएगा। पता चला है कि टी 20 मुकाबले से पहले सईम
अयूब और मोहम्मद रिज़वान को नई गेंद से प्रैक्टिस कराई गई। वहीं बाबर
आज़म और फख्र जमां नेट्स पर स्पिन गेंदबाजों को खेलते हुए दिखाई दिए।
टीम के नए कप्तान शाहीन शाह आफरीदी और कोच यासिर अराफात के साथ ही टीम
डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने इस बारे में बाबर आजम से नंबर तीन पर खेलने को
लेकर बात की है। बाबर आजम अभी तीन महीने पहले तक पाकिस्तान की तीनों
फॉर्मेट टीम के कप्तान थे लेकिन उन्हें अब कप्तानी से हटा दिया गया है।
बाबर आजम ने 2023 में कुल चार टी 20 मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके नाम
केवल 130 रन हैं। उनकी धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर उन पर लगातार सवाल उठ रहे
थे।
इन सारी बातों को देखते हुए अब उनसे ओपनिंग का स्लॉट भी लिया जा सकता है।
अगर वह ओपनिंग नहीं करते हैं तो उनकी जगह सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान
ओपनिंग करेंगे, वहीं बाबर आजम के तीन नंबर पर आने का मतलब यह भी हुआ कि
फख्र ज़मान चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आएंगे। अभी कुछ ही दिन पहले
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया था कि न्यूजीलैंड के
खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तानी टीम के
उपकप्तान होंगे। देखना होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट की नई सोच क्या उन्हें
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में कामयाब होगी।
आगामी न्यूजीलैंड में होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम..
पाकिस्तान टीम : शाहीन शाह आफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास आफरीदी,
आज़म खान, अबरार अहमद, बाबर आज़म, फख्र ज़मान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह
खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम
जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, उसामा मीर, ज़मान खान।