भारत ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज की शुरुआत जीत से की है। मोहाली में खेले गए मुकाबले में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी ही गंवा दिए था। लेकिन बाद में शिवम दुबे और विकेटकीपर जितेश शर्मा की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की टी20 में अफगानिस्तान पर यह पांचवीं जीत है। मेहमान टीम अभी तक इस फॉर्मेट में भारत को नहीं हरा पाई है। शिवम दुबे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का दूसरी फिफ्टी जड़ी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को रन बनाने नहीं दिया पावरप्ले में टीम केवल 33 रन ही बना पाई इसके बाद अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह उमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जिसमें नबी ने 27 गेंद में 42 रन बनाए और उमरजई 22 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान 20 ओवर में 158 रन बना पाया। भारत के लिए मुकेश और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए।
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। रोहित दो गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल को 23 के निजी स्कोर मुजीब उर रहमान ने विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज के हाथों स्टंप आउट कराया। इसके बाद तिलक वर्मा ने तेज पारी खेली लेकिन वह भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए। भारतीय टीम ने 73 रन के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। शिवम दुबे और विकेटकीपर जितेश शर्मा ने पारी को संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. शिवम दुबे और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट पर 44 रन की साझेदारी की शिवम दुबे ने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। उन्होंने चौका जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई। रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन का खास तोहफा दे दिया, आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।