श्रीलंका के खिलाफ भी शान से जीता अफगानिस्तान,क्या रहा है इस वर्ल्ड कप में सफलता का मंत्र

Date:

Share post:

वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने वाली अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन। इस टीम ने पहले वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटाकर बड़ा उलटफेर किया। उसके बाद पाकिस्तान को भी घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका को भी अफगानिस्तान ने शिकस्त दे दी है। श्रीलंका पर ये टीम पूरी तरह से हावी नजर आई, फिर चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी। अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप में तीसरी जीत दर्ज की है।

इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान तीन वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हरा चुकी है। जिस टीम को हमेशा से निचले स्तर की टीम मानी जाती थी उसने बताया की ये टीम बड़े बड़े टीम को मात दे सकती है। इस टीम की गेंदबाजी हमेशा से मजबूत रही है जिसमे राशिद खान और नवी जैसे गेंदबाज रहे हैं। लेकिन यह टीम अब अपनी बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती है। इस टीम के दोनों ओपनर गुरबाज़ और ज़ादरान और तीसरे नंबर पर रहमत शाह इस टीम को मजबूती देते है। इस टीम के कप्तान शाहीदी जो इस टीम के लिए मैच खत्म करने के बाद ही लौटते है फिर चाहे वो पाकिस्तान के खिलाफ हो या श्रीलंका के खिलाफ।

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने चाहे गेंदबाजी हो फील्डिंग हो हर तरीके से अपना दबदबा बनाए रखा। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज फजल-हक-फारुखी ने अपनी धार दिखाई और 4 बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं, स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा अजमतुल्लाह और राशिद खान के हाथों 1-1 सफलता लगी। गेंदबाजों ने पूरी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर फंदा कस रखा था, जिसके चलते टीम महज 241 रन पर ही सिमट गई। श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 242 रनों का टारगेट रखा। पहले ओवर में गुरबाज़ के विकेट के साथ ऐसा लगा अफगानिस्तान के लिए चुनौती होगा लेकिन फिर सभी बल्लेबाजों के योगदान से ये मैच साथ विकेट से जीत पाई।

अफगानिस्तान को अब तीन मैच नीदरलैंड,ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है। देखना होगा की इस प्रदर्शन को अफगानिस्तान की टीम आगे भी जारी रख पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड टेस्ट की तैयारी में बीसीसीआई का जरूरी फैसला, रोहित शर्मा,विराट कोहली और करुण नायर को मिल सकता है इंडिया ए में खेलने का...

ऋतु जोशी भारतीय टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडिया ए टीम की ओर से इंग्लैंड का दौरा कर...

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...