सुमित राज
पिछले महीने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
जीता था। अब भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका सीरीज पर फतह हासिल करने का
है और हर कोई श्रीलंका और भारत सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का इंतजार कर
रहा है। सूत्रों के अनुसार इस दौरे के लिए टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार
यादव को दी जा सकती है।
भारतीय टीम के दल का ऐलान जल्द ही होना है। रोहित शर्मा ने टी-20 से
रिटायरमेंट ले लिया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टी-20 का कप्तान माना
जा रहा था लेकिन अब सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या को
बड़ा झटका लग सकता है। बीसीसीआई के सूत्रो ने कहा है कि अभी हमे भविष्य
की तरफ भी देखना है और टी-20 वर्ल्ड कप और टी-20 सीरीज का भी ध्यान रखना
है इसलिए हमें ऐसे प्लेयर की जरूरत है जो लंबे समय तक खेल सके। उस स्थिति
में सेलेक्टर्स और कोच की नजर सूर्यकुमार यादव पर है। सूत्रों से यह भी
पता चला है कि हार्दिक पांड्या श्रीलंका सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे पर
अब उसकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। इस दौरे पर 3
मैचों में टी-20 और तीन वनडे मैचों को भारत को खेलना है। इन सभी मैचों के
शेड्यूल जारी हो चुके हैं। भारतीय हैड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा
होने वाला है।
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त – तीसरा वनडे,कोलंबो