श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भारतीय सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट की
चिंताएं बढ़ा दी हैं। बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम
ने जो पिछले दिनों रिपोर्ट दी थी, उसका अपडेट उसने जो बीसीसीआई को दिया
है, वह चौंकाने वाला है। इस रिपोर्ट में इन दोनों के एशिया कप में खेलने
को लेकर आशंका ज़ाहिर की गई है। या यह कहिए कि काफी हद तक का साफ कहा गया
है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल एशिया कप से पहले फिट नहीं हो पाएंगे।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये खिलाड़ी सीधे वर्ल्ड कप में खेलेंगे
जबकि एशिया कप को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एक कम्पलीट टूर्नामेंट माना
जा रहा था, जहां पाकिस्तान और श्रीलंका की मज़बूत टीमें तो होंगी ही, साथ
ही बांग्लादेश के रूप में सबको चौंकाने वाली टीम भी होगी। इसी बांग्लादेश
से टीम इंडिया पिछली वनडे सीरीज़ हार गई थी। इसके अलावा वर्ल्ड क्लास
स्पिनरों वाली अफगानिस्तान की टीम को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
अब विकल्प ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का ही बचता है। इस
सीरीज़ को ऑस्ट्रेलिया कितनी गम्भीरता से लेगा, अभी से इस बारे में कहना
मुश्किल है। इस खबर से टीम इंडिया का मध्य क्रम बुरी तरह से प्रभावित हो
सकता है। नम्बर चार और नम्बर पांच के लिए अब संजू सैमसन और सूर्यकुमार
यादव को मौके दिए जा रहे हैं। यूं भी राहुल द्रविड़ का सूर्यकुमार पर
काफी भरोसा है। वह उन्हें टीम इंडिया का एक बड़ा गेम चेंजर मानते हैं।
वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इंजरी से उबरकर वापसी करने की खबर
ज़रूर राहत देने वाली खबर है। मोहम्मद कैफ ने तो कहा भी है कि बुमराह अगर
नहीं खेलते या पहले जैसी फॉर्म को हासिल नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिति में
टीम इंडिया वर्ल्ड कप को जीतने का ख्याल छोड़ दे क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी
में भारत न तो एशिया कप जीत पाया और न ही उससे पहले टी-20 का वर्ल्ड कप
ही जीत पाया। बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया
गया है। उन्होंने तकरीबन साल भर बाद टीम में वापसी की है। इंजरी की वजह
से वह लम्बे समय से टीम से बाहर थे।
पिछले दिनों बीसीसीआई ने एनसीए रीहैब कर रहे खिलाड़ियों की फिटनेस अपडेट
जारी की थी। इस रिपोर्ट में बुमराह, अय्यर, राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा के
बारे में अपडेट दिया गया था। अब एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही
है। इसके चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। बाकी मुकाबले श्रीलंका
में खेले जाएंगे। भारत को पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान से खेलना है।