~हर्ष राज
श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेली। हालांकि इस पारी में उनकी शुरूआत धीमी रही लेकिन बाद में उन्होंने तेज़ी से रन बनाए और 17वीं वनडे हाफ सेंचुरी पूरी की।
शुरू में धीमे, बाद में तेज़
श्रेयस अय्यर ने रविवार को ईडन गार्डन में आईसीसी वर्ल्ड कप मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोरदार पारी खेली। अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब भारत ने अच्छी शुरुआत करके अपने दो विकेट खो दिए थे। अय्यर शुरू में थोड़ा धीमा खेले और वह उस समय वक्त की ज़रूरत भी थी लेकिन एक बार जब उन्होने अपने आप को सेट कर लिया तो भारत का स्कोरबोर्ड तेज़ी से आगे बढ़ता चला गया। जब अय्यर बल्लेबाजी करने आए तब भारत का स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 93 रन था। उन्होने स्पिनरों पर बड़े शॉट खेले। उन्होने विराट कोहली के साथ 134 रनो की मजबूत साझेदारी की। आखिरकार तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने अय्यर को वनडे में पांचवीं बार आउट किया।
17वीं हाफ सेंचुरी
अय्यर ने 87 गेंदो में सात चौको और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उन्होंने 55 वनडे मैचों में 46.53 के औसत से 2,094 रन बनाए। इस फॉर्मेट में हाफ सेंचुरी लगाने के अलावा उन्होने तीन सेंचुरी भी बनाई हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दस मैचों में उन्होंने 52.85 के औसत से 370 रन बनाए हैं। इसमें दो हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल हैं।
2023 में अय्यर के वनडे में कितने रन?
अय्यर ने 77 रन की इस पारी के साथ इस साल वनडे में 500 रन भी पूरे कर लिए। इस साल उनके नाम 16 वनडे मैचों में 557 रन हैं। उन्होने तीन हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी बनाई है। शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मट में उनसे अधिक रन बनाए है।