आर्यन कपूर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने बल्ले से अफ्रीकी गेंदबाजों की पूरी क्लास ली। संजू ने अपने टी20 करियर की लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई। इस पारी में में उन्होंने 10 छक्के लगाए। उन्होंने अफ्रीका के गेंदबाजों की एक न चलने दी।
संजू ने रचा इतिहास
अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन की आक्रामक पारी खेली। इस पारी में संजू केवल बाउंड्री में डील कर रहे थे। अपनी 107 रन की पारी में उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके जड़े। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच पाया। संजू सैमसन इसी के साथ टी20 क्रिकेट में लगातार दो सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। संजू सैमसन विदेशी जमीन पर टी20 में सेंचुरी लगाने वाले नौंवे बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा कर चुके हैं।
संजू की टीम में जगह पक्की
एक समय पर संजू सैमसन टीम में जगह पाने के लिए तरसते थे लेकिन बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक सेंचुरी लगाने से उनकी टीम में जगह पक्की होती दिख रही है। हालांकि संजू को आने वाले मैच में मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखना होगा क्योंकि उनके पहले के खराब प्रदर्शन से उनकी औसत काफी कम है। उन्होंने भारत के लिए 34 टी20 मैच खेले हैं और 30 पारियों में 25.96 की औसत से 701 रन बनाए हैं। टीम में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की वापसी के साथ उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसलिए संजू सैमसन को इसी तरह का प्रदर्शन करते रहना होगा ताकि वह लंबे समय तक टीम का हिस्सा रह सकें। संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। ऐसे में उनकी टीम में जगह पक्की होना बहुत जरूरी है। संजू के पास तेज और संभलकर खेलने की शैली है जो उन्हें और खास बनाती है।