अनीशा कुमारी

एमएस धोनी के रिकॉर्ड पर संजू सैमसन की नज़र है। भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दौरान एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है जिसके बाद से संजू सैमसन ने भारत की टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

धोनी ने टी20 इंटरनैशनल में 98 मैचों में 52 छक्के लगाए और सैमसन ने अभी तक इस फॉर्मेट में 37 मैचों में 46 छक्के लगाए हैं। वह धोनी से सिर्फ छह छक्के पीछे हैं। अगर संजू धोनी के रिकॉर्ड से आगे निकल जाते हैं तो वह इस फॉर्मेट में छक्कों की हाफ सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

संजू की निगाहें सिर्फ धोनी के रिकॉर्ड पर ही नहीं, बल्कि कई और खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने पर भी होगी। शिखर धवन के नाम 50 छक्के हैं और सुरेश रैना के नाम 58 छक्के हैं। इन दोनों को पीछे छोड़ना भी संजू के लिए चुनौती है। यानी इस सीरीज में अगर वह 13 छक्के लगाते हैं तो वह इस सूची में सातवें नंबर पर आ जाएंगे।

सैमसन ने एक साल में तीन हाफ सेंचुरी लगाने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। इसके अलावा वह एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं, जिन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा चार फिफ्टी लगाई हैं। संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ भी अपनी धमाकेदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here