सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के लिए राजकोट टेस्ट ऐतिहासिक रहा। दोनों को भारत की तरफ से पहली बार खेलने का मौका मिला। सरफराज को श्रेयस अय्यर और ध्रुव जुरेल को केएस भरत की जगह टीम में शामिल किया गया। दूसरे खिलाड़ियों के अनफिट होने से सरफराज़ का टीम में आने का रास्ता खुला। श्रेयस अय्यर का बाहर जाना, केएल राहुल का इंजरी के कारण तीसरा टेस्ट ना खेलना। विराट का पूरे सीरीज में ना खेलना। यही कारण है कि सरफराज के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी मौका मिल गया।
सरफराज खान का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। वे फर्स्ट क्लास में ट्रिपल सेंचुरी भी लगा चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट के 45 मैचों में 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान 14 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वे लिस्ट ए के 37 मैचों में 629 रन बना चुके हैं। सरफराज ने 96 टी20 मैच भी खेले हैं जहां 1188 रन बनाए हैं। सरफराज इंडिया ए के लिए भी लम्बे समय से खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी। सरफराज ने अहमदाबाद में 24 जनवरी को खेले गए मुकाबले में 161 रन बनाए थे। इससे पहले वह एक पारी में 55 रन और 96 रनों की पारी खेल चुके थे। शानदार फॉर्म के कारण ही इन्हे टीम इंडिया में पहली बार खेलने का मौका मिला।
ध्रुव जुरेल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का करियर भी नया ही है। उन्होंने 15 मैचों में 46.47 के औसत के साथ 790 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 249 रन है, जो उन्होंने नगालैंड के खिलाफ दिसम्बर 2022 में बनाए थे। पहले दोनों मैचों में भरत के अनुभवी होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला लेकिन श्रीकर भरत के खराब प्रदर्शन के कारण इन्हे टीम में खिलाया गया। भरत हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 41 रन और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद वे विशाखापट्टनम में भी फ्लॉप रहे। भरत दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 17 रन और दूसरी पारी में छह रन बना पाए। मैच से पहले ही उनके बाहर होने की चर्चा चल रही थी।