गौतम प्रजापति

हाल ही में मैक्सवेल की किताब “द शो-मैन” लॉंन्च की गई। उन्होंने इस किताब में वीरेंद्र सहवाग और अपने रिश्तों के बारे में चर्चा की है। IPL 2017 के सीज़न में दोनों एक ही टीम में थे। मैक्सवेल कप्तान थे और वीरेंद्र सहवाग कोच।

दरअसल IPL 2017 लीग के आखिऱी मुकाबले के बाद कुछ ऐसा हुआ, जो नहीं होना चाहिए था, जिसका ज़िक्र उन्होंने अपनी किताब में किया है। मैक्सवेल ने बताया कि उस मैच में हमारा मुकाबला पुणे सुपर जायंट्स (RPS) से था जिसमें वह शून्य पर आउट हो गए थे। अगर वह मैच हम लोग जीतते तो हमारी टीम सेमी-फाइनल में पहुंच जाती पर हमारी टीम 73 रन ही बना पाई और हम वह मैच हार गए।

मैक्सवेल ने बताया कि मैच के बाद जब मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने की तैयारी कर रहा था तब वीरू मेरे पास आए और बोले मैं जा रहा हूं पीसी करने। उस वक्त मुझे बुरा जरूर लगा। पर उसके बाद जब मैं बस में जा रहा था तब मुझे एक फ़ोन आया जिससे मुझे पता चलता है कि सहवाग ने उनके बारे में कुछ ऐसा कहा कि जो बहुत निराशाजनक था। उन्होंने हार का सारा ठीकरा मेरे सिर फोड़ दिया। उन्होंने मुझ पर कप्तान के रूप में ज़िम्मेदारी न उठा पाने का आरोप लगाया।

दरअसल, मैक्सवेल ने यह भी बताया कि मैने सहवाग को मैसेज करके कहा कि आपने अपना एक फ़ैन खो दिया है। इसपर वीरू ने जवाब में कहा कि मुझे तुम्हारे जैसे फैन की कोई ज़रूरत नहीं है। मैक्सवेल ने लिखा है कि इस घटना के बाद हमारी बातचीत बंद हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here