गौतम प्रजापति
ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्क्ल, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया। ये सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेली जा रही है और ये टेस्ट मैक्के में आयोजित किया जा रहा है।
साईं सुदर्शन और देवदत्त पाडिक्कल ने बल्ले से कमाल दिखाया। सुदर्शन ने ईरानी ट्राफी और रणजी ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उसी को जारी रखते हुए सुदर्शन दूसरी पारी में स्टंप्स तक 185 गेंदों में 96 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं। वहीं देवदत्त पाडिक्कल ने भी अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने कुल 167 गेंदों का सामना किया।
वहीं दो भारतीय गेंदबाज़ों ने भी खासा प्रभावित किया। तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने छह विकेट लेकर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। हाल में मुकेश कुमार ने रणजी ट्राफी में यूपी के खिलाफ पहली पारी में चार और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए। इससे पहले ईरानी ट्राफी में भी मुकेश ने पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लेकर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। कृष्णा ने तीन विकेट में से दो खिलाड़ियों को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया। गेंद को लगातार स्विंग करवा रहे कृष्णा की गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है। इस प्रदर्शन से इस बहस को बल मिला है कि बोर्डर-गावसकर ट्रॉफी में बुमराह और सिराज के बाद तीसरे तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप होंगे या मुकेश और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा। आकाशदीप सीम का अच्छा इस्तेमाल करते हैं, मुकेश विकेट टू विकेट गेंदबाज़ी के साथ-साथ बीच-बीच में प्रयोग करते हैं जबकि पी कृष्णा के पास रफ्तार है।