गौतम प्रजापति

इस साल टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अब साउथ अफ्रीका के पास अपनी होम कंडीशंस में उस हार का हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका है। पहला मैच 8 नवम्बरको भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े आठ बजे से डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों के बीच पिछला मुकाबला

वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ओर से विराट कोहली और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली थी। मगर बाज़ी भारत के हाथ लगी।

भारत अब तक साउथ अफ्रीका में कभी भी दो या इससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज नहीं हारा है। पहली बार दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली गई थी जिसमे भारत ने 2-1 सीरीज जीती थी। वहीं 2023  में दोनों के बीच दो मैचों की सीरीज हुई थी जो 1-1 से बराबर रही थी।

दो खिलाड़ी कर सकते है डेब्यू

आलराउंडर रमनदीप सिंह और साउथ अफ्रीका की ओर से एंडिले सिमेलने को अपने करियर की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। रमनदीप ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 222.80 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाज़ी की थी। इसी तरह एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली।

वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से निगाहें एक बार फिर ट्राइस्टन स्टब्स और हैनरिक क्लासेन पर होंगी। इस सीरीज़ में रबाडा, नोर्खिया और तबरेज शम्सी के उपलब्ध न होने से मार्को येनसेन, गेराड कोएत्जी और केशव महाराज पर बड़ा दारोमदार रहेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशयक, आवेश खान, और यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI:
एडेन मारक्रम (कप्तान), ओतनील बार्टमन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फ्रेइरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को येनसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगेर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगावना, नक़ाबा पीटर, रयान रिस्केलटन, ऐंडिले सिमेलने, लुथो सिपंल और ट्राइस्टन स्टब्स।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here