26 दिंसबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका अपनी मुश्किल
विकेटों के साथ भारत की मेजबानी करने को तैयार है। भारत ने अभी तक इस
मेजबान के खिलाफ उसके देश में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत की जीत
का रास्ता एक बार फिर से उसकी गेंदबाजी से होके जाएगा। पिछले कुछ वर्षों
में सेना देशों में मिली टेस्ट सफलताओं में भारतीय गेंदबाजों की अहम
भूमिका रही है। जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी
ने विदेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।
पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए एक बार फिर गेंदबाजों पर विपक्षी खेमे के
पूरे 20 विकेट चटकाने का दारोमदार होगा। मोहम्मद शमी के बाहर होने से
बुमराह और सिराज की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में
मुकेश और प्रसिद्ध में किसे मौका मिलेगा, इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है
लेकिन सेंचुरियन की तेज विकेट को देखते हुए शमी की जगह प्रसिद्ध मुकेश से
बेहतर विकल्प नजर आते हैं। मुकेश की तुलना प्रसिद्ध की तेज गति भी इन
कंडीशन पर ज्यादा रास आएगी। इन गेंदबाजों के साउथ अफ्रीका में प्रदर्शन
पर नज़र डालें तो- बुमराह ने छह मैच खेलते हुए 26 विकेट चटकाए हैं वही
सिराज ने दो मुकाबलों में मात्र तीन सफलताएं हासिल की हैं। वहीं मुकेश ने
अपने कैरियर का इकलौता मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ है और प्रसिद्ध को अभी
टेस्ट में डेब्यू करना है।
बहरहाल जो भी खेलेगा उसे बुमराह और सिराज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर
चलना होगा। मैच में बारिश की आशंका है और बादल भी छाय रहेंगें जिसके
मद्देनज़र टीम मैनेजमेंट तीन विशुद्ध तेज गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर के
रुप में एक आलराउंडर के साथ जा सकता है। शार्दुल का पिछला साउथ अफ्रीकी
दौरा बेहद शानदार था जहां उन्होंने तीन मैच खेलते हुए 23 विकेट हासिल किए
थे। कंडीशन को देखते हुए टीम के इकलौते स्पिनर रवींद्र जडेजा हो सकते
हैं और रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है।
अश्विन बहुत काबिल और चतुर स्पिनर हैं लेकिन क्या टीम काम्बिनेशन में वह
फिट बैठते या नहीं इस पर जल्द ही पत्ते खुल जाएंगे।