अनीशा कुमारी

19  फरवरी से होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह टीम  आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली ऐसी टीम है, जिसने 1998 में पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया था।

15 सदस्यों की टीम में कुछ बड़े नामों की वापसी हुई है। टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका टीम की अगुवाई करेंगे जिन्होंने पिछले टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। साउथ अफ्रीका ने दो अटैकिंग तेज़ गेंदबाजों – लुंगी एंगिडी और एनरिक नोर्खिया की टीम में वापसी हुई है।

लुंगी एंगिडी पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में खेले थे। उनका अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है वह 62 वनडे में 96 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका एक मैच में 58 रन देकर छह  विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। केशव महराज, तबरेज शम्सी, रयान रिकेल्टन और कागिसो रबाडा भी टीम का हिस्सा हैं। रबाडा तेज गेंदबाजी में टीम की सबसे बड़ी ताक़त हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले केशव महाराज और वियान मुल्डर को टीम में रखा गया है। पिछले साल जून में नॉर्टजे ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था। इंजरी के बाद लम्बे समय तक बाहर रहने के बाद टीम में वापसी हुई है। साउथ अफ्रीकी टीम अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ 21  फरवरी को खेलेगी। टीम इस प्रकार है –

टेम्बा बावूमा (कप्तान), टोनी डि` जोर्जी, मार्को येनसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन  मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्राइस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डूसेन।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here