आर्यन कपूर

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स पर भड़क गए हैं।  उनका कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज से पहले किसी भी विदेशी खिलाड़ी को अपनी एकेडमी में प्रैक्टिस करवाना ठीक नहीं है। ऐसा करने से विदेशी खिलाड़ी भारतीय कंडीशन में ढल जाते हैं और टीम इंडिया पर हावी हो जाते हैं।

क्या है पूरा मामला?

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त मिली। यह पहली बार था जब भारतीय टीम को घर पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। इस हार के बाद भारतीय टीम को लेकर एक्सपर्ट्स कई तरह की बातें कह रहे हैं। इस बीच रॉबिन उथप्पा ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम को फटकार लगाई है। दरअसल, रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले सीएसके की एकेडमी आए थे जहां उन्होंने भारतीय कंडीशन का जायजा लिया। इसी को लेकर उथप्पा ने कहा कि किसी भी फ्रैंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की जगह देश को ऊपर रख कर सोचना चाहिए।

मौका देना पड़ा भारी  

रॉबिन उथप्पा ने सीएसके पर भड़कते हुए आगे यह भी कहा कि मैं हैरान हूं कि चेन्नई अपने खिलाड़ियों को लेकर हमेशा आगे रहती है और उन्हें काफी सपोर्ट करती है लेकिन इतना दयालु होना ठीक नहीं है। मैं सीएसके से बेहद प्यार करता हूं लेकिन जब बात देश की आती है तो एक लाइन होनी चाहिए और हम सबको इसे पार नहीं करना चाहिए। रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ 51.20 के औसत से 256 रन बनाए थे। उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सेंचुरी भी लगाई थी जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में भारत पर बड़ी लीड मिली थी। कुल मिलाकर रचिन रवींद्र को सीएसके की एकेडमी में प्रैक्टिस करने से भारतीय कंडीशन को समझने में काफी मदद मिली जो सीरीज में भारत पर भारी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here