आयुष राज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में अपनी दूसरी हाफ सेंचुरी लगाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा बनाए रखा। स्मृति ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स टीम के खिलाफ 50 गेंदों में 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मंधाना ने 10 चौके और तीन लंबे लंबे छक्के लगाए जिसकी मदद से आरसीबी की महिला टीम ने डब्ल्यूपीएल में अब तक का सर्वाधिक स्कोर 198 रन दर्ज किया। स्मृति के लिए पिछले साल का डब्ल्यूपीएल सीजन कुछ खास नहीं था। वह मौजूदा सीज़न में जबरदस्त फॉर्म में है। इस सीजन में वह पांच मैचों में से तीन बार 40 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने 154.22 के स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में 219 रन बनाए है जिसकी वजह इस साल वह ऑरेंज कैप की दौड़ लमें सबसे आगे हैं।
एलिस पेरी ने 37 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने चार छक्के और चार छक्के लगाए जिसमें एक छक्का डिसप्ले कार की खिड़की पर जा गिरा, जिसकी वजह से खिड़की के कांच के टुकड़े हो गए थे। उन्होंने मैच के अंत के बाद मजाकिया अंदाज में कहा था कि उन्हें यह पता नहीं है कि उनके पास कार की खिड़की के टूटने के खर्चे को कवर करने के लिए इंश्योरेंस है कि नहीं।
मैच के बाद इंटरव्यू में स्मृति ने कहा कि पिछले दो मैचों में हारने के बाद भी उनकी टीम जोश से भरी हुई थी क्योंकि उन्हें हर हालत में अगला मुकाबला जीतना ही था। उन्होने कहा कि मैच से पहले उनका अभ्यास काफी अच्छा हुआ था और घरेलू मैदान में उनके फैंस से भी उन्हें काफी सपोर्ट मिला था। स्मृति ने एलिसा पेरी की भी बहुत तारीफ की क्योंकि उन्होंने पारी के अंत में टीम के लिए काफी रन जोड़े थे।
स्मृति ने आगे कहा कि मेघना सहित सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों ने अपना काम भी बखूबी किया। उन्होंने कहा कि 26 रन पर उनका कैच जरूर छूटा था जिसके कारण वह थोड़ी भाग्यशाली रहीं जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम को जीत की ओर ले गईं।