रोशन पान्डे
पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने अपने एक्स हैंडल पर एक विवादित सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने पूछा कि महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद रिजवान में से कौन बेहतर खिलाड़ी है। इस सवाल पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आजकल क्या फूंक रहे हो? क्या मूर्खता वाला सवाल है। भाइयों, इसको बताओ धोनी उनसे बहुत आगे है।
हरभजन सिंह ने अपने जवाब में लिखा कि अगर यह सवाल मोहम्मद रिजवान से भी पूछा जाएगा तो वह भी ईमानदारी से जवाब देंगे कि धोनी उनसे बेहतर हैं। हरभजन ने आगे कहा, मुझे रिजवान पसंद हैं। वह अच्छे खिलाड़ी हैं जो हमेशा इंटेंट के साथ खेलते हैं लेकिन ये तुलना गलत है। धोनी आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर 1 हैं। स्टंप के पीछे उनसे बेहतर कोई नहीं है।
हरभजन सिंह का यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से ऐसे बयान सामने आए हों। इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ और पत्रकार भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बेतुकी टिप्पणियां करते रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की तारीफ की जाती है लेकिन धोनी की तुलना में उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है।