हारे तो हार्दिक आएंगे ,राहुल बतौर कप्तान जाएंगे

Date:

Share post:

– Akash Mishra

बदले की बारी है, भारतीय टीम को सीरीज जीतने की तैयारी है, लेकिन कप्तान के.एल राहुल में अलग से बेकरारी है. क्योंकि लगातार वो कप्तानी में मैच हारें हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज क्या उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है बतौर कप्तान,क्या आखिरी सीरीज ऋषभ पंत के लिए हो सकती है बतौर उप कप्तान और क्या साउथ अफ्रीका की टीम वाकई क्या ताकतवर है की वो भारत में आके भारत को हरा सके ,क्योंकि दिल्ली में कल से होने टी-20 मुकाबले में दोनो टीमे प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीने बहाते नजर आ रहीं हैं.


ITV GROUP से बातचीत में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा की काफी समय से राहुल विराट के अंडर में रहें हैं,और के एल राहुल एक उभरता हुआ नाम है .क्योंकि यह एक शानदार बल्लेबाज़ हैं, सभी जानते हैं की वह तीनो फॉर्मेट खेलते हैं, और अच्छा प्रदर्शन भी उनका रहा है, और सबसे बड़ी बात सेलेक्टर को देख रहे हैं, वह ये है की उनका कोई विकल्प नहीं है भारत के पास ,अभी विराट ने कप्तानी छोड़ी तो रोहित एक विकल्प थे तो कप्तानी उनके पास गई, लेकिन रोहित के बाद कोई भी टीम में ऐसा नहीं नजर आ रहा है की जिसको आप कहें कि हां ये कप्तान है जो तीनो फॉर्मेट के परफेक्ट है


वही अगर के एल राहुल का प्रदर्शन बतौर भारतीय कप्तान देखें तो, राहुल ने 5 मैच खेलें और पांचों में उनको हार मिली, राहुल के कप्तानी के आंकड़े तो यहीं बता रहे हैं की बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा , बातचीत के दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा की राहुल को इस मैच में कप्तानी के उपर ज्यादा ध्यान देना होगा तभी वो साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हरा पाएंगे, और अफ्रीकी टीम काफी ताकतवर टीम नजर आ रही है, और काफी मजबूत टीम भी है, उनको हराना इतना आसान नहीं होगा जबकि भारत ने अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया हुआ है, और युवां खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है राहुल के बाद अपने आप को दिखने के लिए की मेरे अंदर अच्छी लीडरशिप क्वालिटी है.

राहुल के बल्लेबाजी को लेकर विराट के कोच ने कहा की , राहुल पर काफी बड़ा दबाव होगा क्योंकि अभी तक उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, और आगे भी जो होने वाले सीरीज हैं काफी मुश्किल है, उनको अपनी बल्लेबाजी पर भी काफी ध्यान देना होगा.


बातचीत के दौरान यह भी कहा की, देश के लिए कप्तानी करना बहुत गौरव की बात होती है और कोई भी खिलाड़ी सपने में भी यही सोचता है कि मैं अपने देश के लिए कप्तानी करूं इससे बड़ा उपलब्धि
और कुछ नहीं हो सकता, यह बात राहुल के साथ इसलिए थोड़ा लगता है की वह थोड़ा सा अपना इमोशंस जाहिर नहीं करते, वह बहुत कुल रहते हैं और धोनी को फॉलो करते हैं.


हमारे खेल संपादक से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि T20 में अगर ऋषभ पंत और हार्दिक में से जिसका प्रदर्शन अच्छा रहा तो वो उपकप्तान का दावेदार हो सकता है.


साथ ही कल होने वाले टी-20 मुकबाले में अपनी प्लेइंग -11 को लेकर राजकुमार शर्मा जी ने कहा की टीम में केएल राहुल, ईशान किशन, श्रेयस आयर ,ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या ,भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक ,हर्षल पटेल, कुलदीप यादव,और चहल होंगे.

अब देखना यह है की कोच राहुल द्रविड़ क्या कुछ प्लान बना रहे , क्युकी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने खुलासा कर दिया की कौन किस बैटिंग ऑर्डर में खेलेगा, और जिस तरह से कोच ने हार्दिक पांड्या का का जिक्र किया उससे यहीं संकेत होता है की उनको आगे भविष्य में लीडर की जिम्मेंदारी दी जा सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...