जय शाह ने हार्दिक को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा, “जनवरी की शुरूआत में कर सकते है टीम में वापसी’’
जय शाह ने हार्दिक और रोहित को लेकर क्या कहा?
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नही बन पाए थे। हार्दिक पांड्या भारत के लिए कई मायनों में अहम हैं। लिमिटेड ओवर में वह भविष्य के कप्तान भी हैं। अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका मौजूदगी बहुत महत्त्वपूर्ण है।
नौ दिसंबर को वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान जय शाह ने मेंस क्रिकेट टीम को लेकर कई अहम मुद्दों पर बातें की। खबरें थी कि रोहित टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी के लिए बीसीसीआई का स्पष्ट रुख जानना चाहते हैं। जिस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी ने कहा कि अभी स्पष्टता की क्या जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप जून में शुरु होगा। उससे पहले हमारे पास आइपीएल भी है और अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है। हमे पहले इस पर फोकस करना होगा।
बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि हार्दिक पांड्या अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। वह जनवरी की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं। जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा की हम हर दिन पांड्या पर नजर रख रहे हैं। वह अभी एनसीए में हैं और बहुत मेहनत कर रहे हैं। वह अफगानिस्तान सीरीज से पहले भी फिट हो सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में पांड्या का होना काफी जरूरी है क्योंकि यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज होगी।