हैदराबाद में कैसी होगी पिच, क्या होगी भारत की प्लेइंग XI

Date:

Share post:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है बल्ले पर गेंद अच्छे तरह से आती है ग्राउंड पर रन बनाना काफी ज्यादा आसान होता है। इसके अलावा इस पिच पर ठीक – ठाक उछाल भी प्राप्त होता है जिसकी वजह से शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड से पार पाना भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। इंग्लिश बल्लेबाज ऐसी पिचों पर खेलने के आदी नहीं है। उन्हें भारतीय गेंदबाजों से निपटने के लिए इसका तरीका ढूंढना होगा। टेस्ट मैच से पहले पिच काफी सूखी दिख रही थी खास कर दोनों छोर के गुड लेंथ क्षेत्र के आस-पास। फिलहाल पिच के बारे में कुछ कहना मुश्किल होगा। जब मैच शुरू होगा तब इसके नेचर के बारे में ज्यादा पता लग पाएगा। पिच से हालांकि स्पिनरों को टर्न मिलेगा। कितनी जल्दी और कितनी तेजी इस बारे में भी कोई कयास लगाना मुश्किल है। खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा निश्चित रूप से गेंद ज्यादा टर्न लेगी।

2004 में बने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में छह साल बाद कोई टेस्ट मैच हो रहा है। आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसे विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 10 विकेट से जीता था। आखिरी वनडे श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान हुआ। यहां खेले गए पांच टेस्ट में भारत ने चार जीते हैं जबकि यहां 2010 में खेला गया पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ रहा था।

इंग्लैंड ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखते हुए मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। वहीं, भारतीय टीम ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने वाली टीम इंडिया में कई बदलाव होने तय हैं। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए चार तेज गेंदबाजों की बजाय दो तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, विराट कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बल्लेबाजी में भी बदलाव होना तय है।

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की जगह पक्की है। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। अगर श्रेयस चौथे नंबर पर खेलते हैं तो लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे और छठे नंबर पर श्रीकर भरत को मौका मिल सकता है। सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर स्पिन गेंदबाजों का खेलना तय है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में पक्की है। तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल का खेलना भी लगभग तय है। हालांकि, उनकी जगह कुलदीप को भी मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड टेस्ट की तैयारी में बीसीसीआई का जरूरी फैसला, रोहित शर्मा,विराट कोहली और करुण नायर को मिल सकता है इंडिया ए में खेलने का...

ऋतु जोशी भारतीय टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडिया ए टीम की ओर से इंग्लैंड का दौरा कर...

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...