अकरम अगर स्विंग के सुलतान तो शमी सीम के सुलतान, फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद

Date:

Share post:

अकरम अगर स्विंग के सुलतान तो शमी सीम के सुलतान, फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद

 

मोहम्मद शमी के दाएं हाथ को आज गोल्डन आर्म कहा जाने लगा है और क्यों न कहा जाए। उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से चार मैच कम खेलकर वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट जो हासिल किए हैं और उसमें पांच या इससे अधिक विकेट लेने का कमाल तीन बार उन्होंने किया है। इससे भी बड़ी बात यह है कि इनमें बाएं हाथ के आठ बल्लेबाज़ों के विकेट शामिल हैं। यानी जो काम कभी रविचंद्रन अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को निपटाकर किया करते थे, उस काम को अब शमी बखूबी अंजाम देने लगे हैं।

दरअसल बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए शमी आम तौर पर राउंड द विकेट आते हैं जिससे उन्हें अपनी खासकर अपराउट सीम के लिए अच्छा कोण मिलता है। इसी अंदाज़ में उन्होंने रचिन रवींद्र को दो बार और कॉन्वे, लॉथम, मिचेल सेंटनर, बेन स्टोक्स, मोइन अली और चरित असलंका को एक-एक बार पविलियन भेजा है। कॉन्वे को तो वह आईपीएल में भी चार में से तीन बार आउट कर चुके हैं। रचिन और कॉन्वे के लिए उनकी सीम मूवमेंट ज़रा सी बाहर गई और ये दोनों को भी बाहर जाना पड़ा। दरअसल बल्लेबाज़ उनके चौथे स्टम्प की गेंद पर यह तय नहीं कर पाता कि गेंद अंदर आएगी या बाहर जाएगी। नतीजतन, 140 कि.मी. की रफ्तार की गेंद पर जब तक बल्लेबाज़ कुछ तय कर पाता है, तब तक गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर के दास्तानों में चली जाती है। सेमीफाइनल में रचिन और कॉन्वे को उन्होंने कुछ इसी तरह आउट किया।

बेन स्टोक्स को शमी ने डॉट बॉल का दबाव बनाकर आउट किया। नौ डॉट बॉल का दबाव और दसवीं गेंद की परफैक्ट सीम मूवमेंट से उनकी गिल्लियां बिखर गईं। जिस तरह जसप्रीत बुमराह गेंद को सीम कराने के लिए अपनी कलाई पर काफी हद तक निर्भर रहते हैं, वहीं शमी गेंद को सीधे हिट करने में विश्वास करते हैं। सच तो यह है कि शमी 50 ओवर के फॉर्मेट में भी टेस्ट के माइंडसेट से गेंदबाज़ी करते हैं। मैक्सवेल ने तो उनकी सीम की तुलना उस कारपेंटर से की है जिन्हें लकड़ी के काम में एक कोने से दूसरे कोने तक का सही और सीधा अंदाज़ा होता है।

शमी न तो वॉवेल सीम पर भरोसा करते हैं और न ही क्रॉस सीम पर। वॉवेल सीम को खासकर इंग्लिश कंडीशंस में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने लोकप्रिय किया है। वहीं सिराज और शार्दुल आम तौर पर क्रॉस सीम का इस्तेमाल बाउंसर के लिए करते हैं। शमी ने इस वर्ल्ड कप में टॉम लॉथम को अपनी रफ्तार और स्किड होती गेंदों से छकाया था। रचिन को लीग मैच में उन्होंने ऑफ कटर पर आउट किया। इसका मतलब यह है कि उनके तरकश में कई तीर हैं, जिसे वह मैच की कंडीशंस और बल्लेबाज़ की ताक़त को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर आज वसीम अकरम को स्विंग का सुलतान कहा जाता है तो वहीं मोहम्मद शमी को सीम का सुलतान कहना ग़लत नहीं होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...