ऋतु जोशी
आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से शुरु होगा जो रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी टीम और आजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर टीम के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भाग ले रही 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है और हर टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से दो-दो मैच खेलेगी, जबकि दूसरे ग्रुप की चार टीमों से एक-एक और पांचवीं टीम से दो मैच खेलेगी। 2022 में बीसीसीआई ने टीमों की संख्या को आठ से बढ़ाकर 10 कर दिया था।
इसी दिन उद्घाटन समारोह भी होगा। उद्घाटन का प्रसारण शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाला है, जिसमें भारत के मुख्य कलाकारों की मौजूदगी होगी, जहां वे दुनियाभर के लोगो का मनोरंजन करेंगे।
संगीत के लिए आशिकी-2 फेम अरेजीत सिंह का भी नाम सामने आया, जिन्हें उनकी दिल को छू जाने वाली आवाज़ और भावपूर्ण गायन के लिए जाना जाता है। उन्होंने बॉलीवुड और अन्य भारतीय संगीत उद्योगों में कई हिट गाने गाए हैं। अरेजीत आशिकी टू के गीत “तुम ही हो” से सुर्खियों में आए। इसके अलावा वरुण धवन, जो ‘ब्रदीनाथ की दुल्हनिया’, ‘बवाल’, ‘अक्टूबर’ और ‘भेड़िया’ में अपनी भूमिका के लिए जाने गए हैं और श्रद्धा कपूर जो अपनी फिल्म ‘आशिकी टू’, ‘द विलन’, ‘स्त्री’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों से चर्चा में आईं। ये सब आईपीएल के उद्घाटन समारोह के मुख्य आकर्षण रहेंगे।
सबसे ज्यादा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनैशनल स्टेडियम में होंगें। यही टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के दो-दो मुकाबले भी होंगे। आईपीएल में परम्परा रही है कि पिछली चैम्पियन के होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच खेला जाता है। पिछली बार केकेआर ने एसआरएच को हराकर खिताब जीता था। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवक और जिओ हॉटस्टार पर आईपीएल 2025 के फैंस रोमांचक एक्शन, उत्साह का आनंद और पहले मैच का लाइव देख सकते हैं। शाम के सारे मैचों के टॉस शाम सात बजे और मैच साढ़े सात बजे शुरू होंगे। पहले दिन एक ही मैच होगा पर अगले ही दिन यानी 23 मार्च रविवार को डबल हैडर खेला जाएगा, जिसमे एक मैच दिन में और एक मैच शाम को खेला जाएगा।
रोचक बात तो ये है कि रविवार को ही ज्यादातर लोग अपनी छुटटी मैच देखकर बिताएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 70 ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा।