इंडियन कंडीशंस में भी मज़बूत है न्यूज़ीलैंड की टीम

Date:

Share post:

इस वर्ल्ड कप में डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से उम्मीदें जगा दी हैं। इन दोनों का चमकना बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी है। इन दोनों की बल्लेबाज़ी से यह भी ज़ाहिर होता है कि न्यूज़ीलैंड की टीम यहां खासकर स्पिन के खिलाफ कितनी पुख्ता तैयारी के साथ आई है।

2021 के बाद से वनडे में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी औसत के मामले में कीवी टीम (40.45 पर) केवल भारत (42.07) से पीछे है। कॉन्वे, विलियम्सन, रचिन रवींद्र, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम और मार्क चैपमैन सभी स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। जैसे-जैसे वर्ल्ड कप आगे बढ़ेगा, पिचें धीमी होती जाएंगी जिससे स्पिनरों को अधिक मदद मिलेगी और वैसी कंडीशंस में यह टीम दूसरी टीमों से बेहतर प्रदर्शन करने की ताकत रखती है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड तीन विकेटकीपर बल्लेबाजों, दो गेंदबाज़ों, पांच बैटिंग आलराउंडर, एक बॉलिंग आलराउंडर के साथ उतरी थी। इस कॉम्बिनेशन के साथ उतरकर भी इस कीवी टीम ने इंग्लैंड जैसी मज़बूत बैटिंग लाइन-अप को कम स्कोर पर रोक लिया। यह सोचना भी मुश्किल है कि इस विश्व कप में कितनी टीमें अपने तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के बिना उतर सकती हैं। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बिना क्या भारत कभी उतरने की सोच सकता है। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को दिखाया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह उनके पास भी बल्लेबाजी में गहराई और गेंदबाजी में विकल्प हैं। मिडिल ओवरों में फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति में जिमी नीशम ने उनकी भरपाई की। भले ही नीशम फर्ग्यूसन जैसे तेज नहीं हैं लेकिन रनों पर अकुंश लगाने की कला उनमें जरूर है।

कप्तानी में मैच्योर लगे लाथम

टॉम लाथम केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में कप्तानी की। उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित भी किया। लाथम ने बैकअप विकेटकीपर और शानदार फील्डर ग्लेन फिलिप्स से गेंदबाजी कराई जिन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष रन स्कोरर जो रूट का अहम विकेट हासिल किया। सेंचुरी जड़ने वाले रवींद्र गेंद से महंगे साबित हो रहे थे लेकिन फिर भी लाथम ने उनसे पूरे दस ओवर कराए और इंग्लिश बल्लेबाजों को उन पर बाउंड्री लगाने और गलतियां करने को मजबूर किया। न्यूजीलैंड टीम के कई खिलाड़ियों में कप्तानी के गुण हैं। जब लाथम और विलियमसन नहीं थे तब साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में यह ज़िम्मेदारी सम्भाली थी।

न्यूजीलैंड ज़्यादातर टीमों की तुलना में बेहतर योजना बनाता है और उसे अंजाम तक पहुंचाता भी है। यह टीम  बखूबी इस बात को समझती है कि एक बड़े टूर्नामेंट में जहां अलग-अलग कंडीशंस में नौ टीमों के खिलाफ खेलना हैं, तब एक टीम के रूप मे बेहतर रणनीति के साथ उतरना पड़ेगा। अभी तो बस शुरुआत है, ऐसा समय भी आ सकता है जब कीवी टीम मेजबान भारत से भी बेहतर तैयार दिखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...