इंदौर में भी ओस की भूमिका रहेगी अहम, बनेंगे खूब रन

Date:

Share post:

एतियाब शेख

Exclusive

भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर होलकर स्टेडियम में सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। रात के वक्त मैदान को पूरी तरीके से ढक दिया गया है। हालांकि शहर में ठंड और ओस का असर भी नजर आ रहा है।

 स्टेडियम के मैदान को जानने वाले एक्सपर्ट्स की मानें तो दूसरे टी-20 मैच में ओस की भूमिका  देखने को मिलेगी। हालांकि विकेट की बात करें तो इंदौर का विकेट हमेशा से ही हाई स्कोरिंग पिच रहा है और ऐसी ही उम्मीद पिच को जानने वाले रख रहे हैं कि यह दूसरा मुकाबला हाई स्कोरिंग मैच होगा। रनों का पीछा करने वाली टीम को इस मैदान पर एडवांटेज मिल सकता है। इन दिनों जिस तरह से भारत में सर्दी पड़ रही है, उसे देखते हुए मौसम की भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता। बीसीसीआई की मैच तारीख और शेड्यूल पहले से तय रहता है। हालांकि एक्सट्रीम कंडीशंस में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर थोड़ा असर पड़ता है। मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मुक़ाबले में ठंड बहुत ज़्यादा थी। तकरीबन छह डिग्री तापमान में खिलाड़ी वह मैच खेले और भारतीय खिलाड़ियों से इस ठंडे माहौल में चार कैच छूटे। हालांकि सभी खिलाड़ी ट्रेंड एथलीट होते हैं और वह जल्दी ही मैदान की परिस्थितियों के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेते हैं, इसलिए इस बारे में कोई ज़्यादा दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

वैसे इस मैदान पर कुल तीन टी-20 मैच खेले गए जिनमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम दो बार जीती है। यहां का सर्वाधिक स्कोर पांच विकेट पर 260 रन है जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार 118 रन की पारी खेली थी। यहां 144 रन ही चेज़ किए जा सके हैं जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2020 में किए थे। यहां पहले बल्लेबाज़ी का औसत स्कोर 210 रन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...