ईशान और श्रेयस को बाहर किए जाने से बीसीसीआई के रवैये पर उठे कई गम्भीर सवाल

Date:

Share post:

~सुहानी गुप्ता

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों – श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को टीम से बाहर करने के कई और कारण सामने आए हैं। यह खबर क्रिकेट दुनिया में चर्चा का केंद्र बन चुकी है और इस विवाद के चलते टीम के माहौल पर भी सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल चयनकर्ता ईशान किशन से नाराज़ थे क्योंकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए कुछ समय की छुट्टी मांगी थी पर उन्हें दुबई में एमएस धोनी के साथ पार्टी करते देखा गया था। वह इन्हीं दिनों एक लोकप्रिय टीवी शो में भी दिखाई दिए। उन्हें इस हरकत के कारण इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम से भी बाहर किया जा सकता है।

यहां दो बड़ी बातें सामने आई हैं। पहली यह कि क्या कोई खिलाड़ी अपनी मर्जी से छुट्टियां नहीं बिता सकता, उसमें बीसीसीआई की दखलंदाज़ी कितनी जायज़ है और दूसरी यह कि अगर आप परिवार के साथ वक्त बिताने की बात कहकर
छुट्टी लेते हैं तो क्या आपका दुबई जाकर पार्टी में शामिल होना कितना जायज़ है। इनमें दूसरे तर्क के लिए बीसीसीआई यह हवाला दे सकता है कि ईशान कॉन्ट्रैक्ट के खिलाड़ी हैं और जैसा बीसीसीआई चाहेगा, वैसा उन्हें करना होगा। दरअसल, साउथ अफ्रीकी दौरे पर ईशान किशन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में न उतरने का फैसला किया था। उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यहां तक कहा था कि वह मानसिक तौर पर काफी थक गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम से यही बात सामने आती है कि बीसीसीआई ने उनके इस कृत्य को अनुशासनहीन माना।

वहीं, श्रेयस अय्यर के मामले को भी अनुशासन के साथ जोड़कर देखा गया। चयनकर्ता चाहते थे कि साउथ अफ्रीका में बुरी तरह हारने के बाद श्रेयस रणजी ट्रॉफी में खेलें लेकिन उन्होंने एक समय चयन समीति का पालन करने से इनकार कर दिया और छुट्टी का आग्रह किया। इसी कारण उन्हें अफगानिस्तान सीरीज से बाहर कर दिया गया। आखिरकार श्रेयस इसके बाद ही रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने के लिए राज़ी हुए और 12 जनवरी से आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में वह मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा श्रेयस के शॉट सेलेक्शन से भी खासकर टीम मैनेजमेंट खुश नहीं था। उनका बार-बार शॉर्ट गेंदों पर आउट होना इसकी बड़ी वजह बताया जा रहा है।

हालांकि टीम में विकल्पों की कमी नहीं है और दूसरे सामने विपक्षी टीम भी अफगानिस्तान है। अगर कोई मज़बूत टीम सामने होती तो इन दोनों खिलाड़ियों का रवैया टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...