निष्ठा चौहान
उमरान मलिक की इंजरी ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में उनकी राह रोक दी है। उनकी जगह अब बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ चेतन सकारिया टीम का हिस्सा होंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को घोषणा की कि इंजरी के चलते उमरान मलिक आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है, जो देश के लिए भी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज चेतन सकारिया ने आईपीएल में अब तक 19 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। केकेआर ने सकारिया को अपनी टीम में शामिल करने के लिए केवल 75 लाख रुपये की बोली लगाई थी। केकेआर ने 2025 आईपीएल नीलामी से पहले खिताबी कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। इस सीजन टीम की कमान आजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है जबकि वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। आईपीएल का नया सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है।
36 वर्षीय आजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर केकेआर के साथ अपना नाता जोड़ा है। इससे पहले वह 2022 सीजन में भी केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं। नवम्बर 2024 में हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को केवल 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई को शानदार नेतृत्व करते हुए टीम को ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।
आजिंक्य रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मुकाबलों में जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ पारियों में 469 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 58.62 और स्ट्राइक रेट 164.56 रहा। इस दौरान रहाणे ने पांच हाफ सेंचुरी लगाईं और अपनी लाजवाब फार्म का सबूत दिया।
दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन से पहले पूल में डाल दिया गया था लेकिन केकेआर ने उन पर बड़ा भरोसा जताते हुए 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इसके साथ ही वेंकटेश आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए।