कोहली के उपलब्ध न होने के कारण पाटीदार को मिली टीम मे जगह

Date:

Share post:

प्राची कपरुवाण

रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए विराट कोहली के उपलब्ध न होने के कारण बुलाया गया है। अभी भी बीसीसीआई ने इस पर मुहर नहीं लगाई है कि वह विराट की जगह शामिल हो रहें है लेकिन वह हैदराबाद में टीम से जुड़ चुके हैं जिसके बाद यह निश्चित माना जा रहा है कि पहले दो मैचों के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके हैं।  विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों की वजह से टीम से अपना नाम वापस ले लिया है। वह हैदराबाद और विशाखापत्तनम में होने वाले दो मैचों में नहीं खेलेंगे। उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट से वह वापसी कर सकते है। चयन पुजारा, पाटीदार, सरफराज खान और रिंकू सिंह के बीच था जिसमें से पाटीदार ने बाजी मार ली।

पाटीदार हैदराबाद में भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए है। उन्हे भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ बीसीसीआई के सलाना ‘नमन पुरस्कारों’ में देखा गया।

आठ महीने की इंजरी से वापसी के बाद वह अच्छी फॉर्म  मे है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए पिछली तीन पारियों में दो सेंचुरी बनाई। पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 151 रन की पारी खेली।

पाटीदार का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय पाटीदार दाएं हाथ के बल्लेबाज है। उन्होंने फर्स्ट क्लास  में 55 मैचों में 45.97 के औसत से 4000 रन बनाए है जिसमें 22 हाफ-सेंचुरी और 12 सेंचुरी शामिल है। लिस्ट ए में उन्होंने 58 मैचों में 36 के औसत से 1985 रन बनाए है जिसमें 12 हाफ-सेंचुरी और 3 सेंचुरी शामिल है। टी-20 में उन्होंने 50 मैचों में 37.37 के औसत से 1640 रन बनाए है जिसमें 14 हाफ-सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है। रजत पाटीदार ने आइपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी। दोनो टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...