कौन हैं वो डॉक्टर जिन्होंने धोनी का किया है सर्जरी,पहले भी कई खिलाड़ियों का किया है ट्रीटमेंट

Date:

Share post:

आईपीएल में खेलने के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने में चोट लग गई थी और फाइनल मैच तक उनके घुटने मे चोट था इसीलिए वो बैटिंग करने हमेसा नीचे आते थे लेकिन इस इंजरीके बाद भी वो टीम के लिए खेले और फाइनल जिताया. अब उनके घुटने की सर्जरी हो गई है . मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में धोनी के घुटने का यह ऑपरेशन किया गया है. एमएस धोनी की ये सर्जरी कोकिलाबेन अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. दिनशॉ परदीवाला ने की है. ये वही डॉक्टर हैं जिन्होंने सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने का भी ऑपरेशन किया था. डॉ. परदीवाला कोकिलाबेन हॉस्पिटल के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के हेड भी हैं.डॉ परदीवाला बीते करीब 23 सालों से आर्थोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उनको आईसीसी की मेडिकल कमेटी का मेंबर भी नियुक्त किया गया है. आर्थोस्कोपिक ऑपरेशन के क्षेत्र में लंबा अनुभव और कई सफल सर्जरी के लिए उनको साल 2009 में इसाकोस जॉन जॉयस से भी सम्मानित किया गया था.

इन खिलाड़ियों का भी किया है ट्रीटमेंट

धोनी और पंत के अलावा डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और सचिन तेंदुलकर का भी ट्रीटमेंट किया है. उनको ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में महारत हासिल है. डॉ. परदीवाला इंडियन आर्थोस्कोपी एसोसिएशन के सदस्य हैं. वह अमेरिकन जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन जैसी पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड में रहे हैं. आईसीसी में भारत के प्रतिनिधि होने के साथ-साथ वे अन्य कई खेलों की टीमों के बोर्ड के डॉक्टर भी हैं. 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में से करीब 12 खिलाडियों की सर्जरी भी डॉ पदरीवाला ने ही की थी. आर्थोस्कोपी में इंटरनेशनल लेवल पर उनकी कई रिसर्च को मान्यता मिल चुकी है.क्रिकेटरों के अलावा पहलवान सुशील कुमार, मुक्केबाज़ विकास कृष्णन, बेडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु,पहलवान योगेश्वर दत्तऔर नीरज चोपड़ा समेत कई अन्य खिलाडियों का ट्रीटमेंट भी डॉ परदीवाला ने किया है. 23 साल से वे मेडिकल फील्ड में सक्रिय हैं.

इन प्रकार की सर्जरी में है महारथ हासिल
डॉ परदीवाला एसीएल सर्जरी, घुटने की अव्यवस्था और घुटने के लिए कई लिगामेंट पुनर्निर्माण सर्जरी, मेनिस्कस की रिपेयर सर्जरी और मेनिस्कस एलोग्राफ़्ट ट्रांसप्लांट और एसीआई समेत कई प्रकार की सर्जरी करने में माहिर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...