क्या कोई टीम भारत को भारत में टेस्ट सीरीज अब हरा सकती है?

Date:

Share post:

नमन गर्ग

नवम्बर 2012 से अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार यह कारनामा एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने किया था। तब इंग्लैंड ने भारत को भारत में हराकर टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत 2012 के बाद अपनी सर जमीन पर केवल चार टेस्ट मैच हारा है जो 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में और 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में। 2024 के टेस्ट मैच को छोड़कर बाकी तीनों टेस्ट मैच भारत रैंक टर्नर पर हारा है। इसका मतलब यह है कि उन टेस्ट मैचों के लिए भारत ने विदेशी टीमों के लिए गड्ढा खोदा लेकिन वह खुद ही उसमें गिर गए। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान किसी ने भी टक्कर नहीं दी, जिसका नतीजा यह है कि भारत लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुका है और अभी तक उसका रिकॉर्ड बरकरार है।

2012 के बाद जो भी विदेशी टीम भारत आई है, वह लगातार दो टेस्ट मैच भारत को हरा नहीं पाई, जिसकी वजह से वह सीरीज जीतना तो दूर ड्रॉ भी नहीं करा पाई। इस दौरान वह या तो व्हाइट वॉश की शिकार हुई या फिर एक टेस्ट मैच जीतकर ही लौटी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का तो यह भी मानना है कि अब भविष्य में जो भी भारत को भारत में टेस्ट सीरीज हराएगा, वह जीत विश्व कप जीत के बराबर होगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने घर में जीत चुका था। मगर भारत अपने घर में लगातार 17 टेस्ट सीरीज़ जीतकर इतिहास रचने में सफल रहा। पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें भी अपने घर में टेस्ट सीरीज हार चुकी है। अब बांग्लादेश भी बड़ी उम्मीद से आ रहा है लेकिन यह सोचने वाली बात है कि जो उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीम हासिल नहीं कर पाई, वह बांग्लादेश कैसे कर पाएगी लेकिन यह मानना होगा कि बांग्लादेश की टीम का बॉलिंग आक्रमण अब तक का बेस्ट अटैक है जिसमें स्पिनर भी हैं और आला दर्जे के तेज़ गेंदबाज़ भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...