क्या नाहिद राणा और हसन महमूद भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं?

Date:

Share post:

नमन गर्ग

नाहिद राणा और हसन महमूद बांग्लादेश के दो उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इससे पहले बांग्लादेश पाकिस्तान से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था लेकिन इस बार बांग्लादेश अपने तेज गेंदबाज नाहिद राणा और हसन महमूद के दम पर पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीत गया।

दोनों तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेशी स्पिनरों के खतरे को कम करने के लिए इस बार भारतीय टीम मैनेजमेंट पिच क्यूरेटर को हरी पिच बनाने के लिए कह सकते हैं। अगर हरी पिच मिली तो ये दोनों तेज गेंदबाज भारत के सामने खतरा बन सकते हैं। अब हम एक-एक कर नाहिद राणा और हसन महमूद की गेंदबाजी तकनीकी तौर पर समझेंगे। नाहिद राणा 6 फुट 5 इंच लम्बे तेज गेंदबाज हैं जिन्हें गेंदबाज़ी में अपने कद का बहुत फायदा मिलता है। उनकी रफ्तार कई बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे को भी पार कर जाती है। इस रफ्तार का उन्हें  पाकिस्तान के खिलाफ काफी फायदा मिला। उनके बॉलिंग एक्शन से उन्हें एक और बहुत बड़ा फायदा होता है जिससे उन्हें विकट मिलने में आसानी होती है और वह है कि ऊंची कद काठी से वह आगे की लेंग्थ में अच्छा खास उछाल ले आते हैं जिसकी वजह से बल्लेबाज गेंद की लेंथ परख नहीं पाते और उछाल की वजह से चकमा खा जाते हैं।

रही बात हसन महमूद की, वह एक कन्वेंशनल स्विंग बॉलर है जो हवा में गेंद को लहराते हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह एक ही लाइन से दोनों प्रकार की स्विंग कर सकते हैं जिसकी वजह से बल्लेबाजों को स्विंग जांचने में दिक्कत होती है। हसन महमूद की एक और खास बात यह है कि उनका एक्शन बड़ा सहज है जो उन्हें भविष्य में इंजरी होने से बचा सकता है, जिसके कारण उनका करियर लंबा जा सकता है लेकिन नाहिद राणा का एक्शन फ्रंट ऑन है जिसकी वजह से उन्हें भविष्य में इंजरी हो सकती है। अब क्रिकेट फैन इसलिए भी ज्यादा उत्सुक है कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगा क्योंकि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उन्हीं के घर में व्हाइट वॉश कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...