रोशन पांडे
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा है कि टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह हमारे लिए एक अच्छे कप्तान साबित होंगे।”
इसके साथ ही आगरकर ने हार्दिक पांड्या की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हार्दिक हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनके जैसा टैलंट मिलना मुश्किल है। हालांकि पिछले दो वर्षों में उनकी फिटनेस बड़ी चुनौती रही है इसलिए हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो हमेशा उपलब्ध हो और अपने रोल को अच्छे से निभा सके। सच तो यह है कि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या का विकल्प मिलना आसान नहीं है। कई चर्चाओं में शिवम दूबे को पांड्या का विकल्प कहा जाता है पर गेंदबाजी के मामले में पांड्या उनसे काफी बड़े लगते हैं। हाल ही में आईपीएल में नीतीश रेड्डी ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए प्रभावित किया और उनके नाम पर भी चर्चाएं हुईं कि वह पांड्या का अच्छा विकल्प हो सकते हैं? पर उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में वह धार नहीं जो हार्दिक पंड्या को खास बनाती है।
हार्दिक पांड्या ने सौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए मात्र 77 पारियों में 140.9 के स्ट्राइक रेट से 1492 रन बनाए हैं। यह आंकड़े इसलिए भी सराहनीय हैं क्योंकि पंड्या ने हमेशा पांचवें या छठे नंबर पर खेलते हुए इन आंकड़ों को छुआ है। उन्होंने सौ टी20 मैचों में 78 छक्के और 107 चौके भी लगाए हैं।
वनडे मैचों में तो हार्दिक पांड्या ने 86 मैचों में मात्र 61 पारियों में 110 के स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं, जिसमें 67 छक्के और 132 चौके शामिल हैं। गेंदबाजी में भी पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया है। सौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 84 विकेट और वनडे में 86 मैचों में 84 विकेट हासिल किए हैं।
इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि हार्दिक पंड्या का विकल्प ढूंढना काफी मुश्किल है। उनकी
उपलब्धियों जैसा ऑलराउंडर मिलना काफी मुश्किल काम है।