गुजरात टाइटंस के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद पर एक साल का बैन

Date:

Share post:

आशीष मिश्रा

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के युवा स्पिनर नूर अहमद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 ने उन पर एक साल का बैन लगा दिया है। इससे पहले अफगानिस्तान बोर्ड ने भी उन्हें फ्रेंचाइजी लीग पर ज्यादा ध्यान देने को लेकर फटकार लगाई थी। उनके हमवतन साथी खिलाड़ी नवीन उल हक पर भी इंटरनेशनल लीग बैन लगा चुकी है।

नूर अहमद को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने खिलाड़ी समझौते का उल्लंघन करने के लिए 12 महीने के लिए बैन कर दिया है। शारजाह वॉरियर्स की टीम ने उन्हें टूर्नामेंट के पहले सीजन  के लिए साइन किया था। इसके बाद नूर को शारजाह वॉरियर्स टीम की तरफ से एक और साल के रिटेंशन की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने दूसरे सीजन के रिटेंशन नोटिस पर साइन करने से इनकार कर दिया।

नूर इंटरनेशनल लीग (जनवरी-फरवरी 2023) के पहले सीजन में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेले थे, जिसने उन्हें दूसरे सीजन से पहले प्लेयर एग्रीमेंट शर्तों के अनुसार उन्हीं नियमों और शर्तों पर रिटेंशन नोटिस भेजा था। नूर के मना करने के बाद शारजाह वॉरियर्स ने इस विवाद में हस्तक्षेप करने के लिए इंटरनेशनल लीग सुरक्षा कमेटी से संपर्क किया। इंटरनेशनल लीग की तीन सदस्यीय अनुशासन कमेटी ने मामले की जांच की और दोनों पक्षों को अलग-अलग सुनने के बाद नूर पर 12 महीनों का बैन लगा दिया।

इससे पहले कमेटी ने शुरू में नूर अहमद पर 20 महीने का बैन लगाने की सिफारिश की थी  लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखा कि समझौते पर साइन करते समय नूर नाबालिग थे और उसने समिति को बताया कि उसके एजेंट ने उन्हें अनुबंध की पूरी शर्तों के बारे में सूचित नहीं किया था। इसी वजह से उन्हें फिर आठ  महीने की छूट दी गई।

इंटरनेशनल लीग 2024 में शारजाह वॉरियर्स की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। शारजाह वॉरियर्स 10 में से सिर्फ चार मैच ही जीतने में सफल रही है और टीम को आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी। अब आईपीएल 2024 में नूर अहमद गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए नजर आंएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...