चमीरा लौटे ज़रूर श्रीलंका टीम में लेकिन तेज़ गेंदबाज़ी में भारत का पलड़ा भारी

Date:

Share post:

भारत और श्रीलंका का मुकाबला मुंबई के वानखेडे में खेला जाएग। भारत जहां इस वर्ल्ड कप में अभी तक अजेय है तो इसमें भारतीय तेज गेंदबाजी का महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय तिकड़ी – जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का सामना करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल काम है लेकिन क्या श्रीलंका की भी तेज गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजी को टक्कर दे सकती है ?

भारतीय तेज गेंदबाजी में जबसे मोहम्मद शमी की एंट्री हुई है, तब से ये और खतरनाक लग रही है। इस वर्ल्ड कप में शमी ने केवल दो मैच खेले हैं लेकिन उन दो मैचों में नौ विकेट लेकर शमी ने ज़बरदस्त वापसी की है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर वह मैन ऑफ द मैच बने थे। वहीं अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्होंने 100 रनों के जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में छह मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। इनकी गेंदबाजी की खास बात यह है कि ये पॉवरप्ले, मिडिल ओवरों या अंतिम ओवरों में वह शानदार गेंदबाजी करते हैं। कप्तान को जब भी विकेट की जरूरत होती है तो वह बुमराह को ही याद करते हैं। मोहम्मद सिराज एशिया कप में जिस तरह गेंदबाजी कर रहे थे वो उस लय में वर्ल्ड कप में नहीं नजर नहीं आए लेकिन उन्हे हर मैच में मौके मिले हैं। अब मुकाबला श्रीलंका से है तो एशिया कप का फाइनल सिराज को याद ही होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि वही प्रदर्शन को यहां दोहरा दे। इस गेंदबाजी क्रम में सिराज ही एक कमजोर कड़ी है नहीं तो शमी और बुमराह गजब का खेल दिखा रहे है। अगर सिराज भी अपने लय में आ जाएं तो भारतीय तेज गेंदबाजी को रोक पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

श्रीलंका के तेज गेंदबाजों में दुष्मंता चमीरा,कसुन रजिता और मदुशंका शामिल हैं। लाहिरु कुमार के बाहर होने के बाद थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। हालांकि चमीरा भी उसी गति से गेंदबाजी करा सकते हैं लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वो बेबस नजर आ रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ 241 रनों का टारगेट चेज करवा दिया जिसमे तेज गेंदबाजी का नया चलना मुख्य कारण था। दिलशान मदुशंका इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे है। छह मैचों में इन्होंने 13 विकेट लिए है। मदुशंका पॉवरप्ले में बहुत खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके कुल विकेट में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अधिक हैं।

भारत और श्रीलंका का मुकाबला मुंबई में है जहां तेज गेंदबाजी को काफी मदद मिली रही है। इस मैच में भी जिस टीम के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जीत का मौका उस टीम का ज्यादा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...