जब धोनी ने गुस्से में पानी की बोतल दीवार पर दे मारी

Date:

Share post:

नमन गर्ग

भारत के पूर्व सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की एक अनसुनी कहानी का खुलासा किया है। उन्होंने कहा की एक बार चेन्नई और बेंगलुरू का मैच चल रहा था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को  जीत हासिल करने के लिए मात्र 110 रन चाहिए थे मगर वह ऐसा नहीं कर पाए और आखिर में मैच हार गए। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जो बहुत कम देखने को मिलता है। जब बद्रीनाथ अनिल कुंबले की गेंद पर गलत शॉट मार कर आउट हुए, तब उस वक्त धोनी ने पानी की बोतल ड्रेसिंग रूम की दीवार पर मार कर अपना गुस्सा जाहिर किया। ड्रेसिंग रूम में अन्य खिलाड़ी हैरान हो गए और उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि धोनी को भी इस तरह गुस्सा आता है।

इस किस्से से यह साबित हुआ कि कैप्टन कूल धोनी को भी गुस्सा आता है और यह हमने 2019 के आईपीएल में भी देखा जब धोनी ड्रेसिंग रूम से मैदान में अम्पायर से बहस करने आ गए जिस कारण उन्हें बाद में खमियाजा भुगतना पड़ा और उनकी इस कृत्य के लिए उन पर दो मैचों का बैन भी लग गया था । धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट 2019  में ली थी लेकिन फिलहाल उन्होंने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है। अब क्रिकेट फैंस यह जानने में उत्सुक है कि धोनी आईपीएल 2025 खेलेंगे या नहीं।

एमएस धोनी को मुश्किल हालात में भी शांत रहने के लिए ‘कैप्टन कूल’ के नाम से जाना जाता है। इस खूबी के साथ धोनी की सूझबूझ और आत्म-विश्वास ने उन्हें अब तक के सबसे महान कप्तानों में से एक बनने में मदद की है। धोनी क्रिकेट इतिहास में एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने सभी तीन आईसीसी व्हाइट-बॉल ट्रॉफी जीती हैं। इनमें टी20 वर्ल्ड कप (2007), वनडे वर्ल्ड कप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) शामिल हैं।

इतना ही नहीं धोनी ने सीएसके को अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब भी दिलवाए हैं। ऐसा कहा जाता है धोनी को मैदान पर गुस्सा नहीं आता है लेकिन कुछ ऐसे मौके आए हैं जब कैप्टन कूल को भी आपे से बाहर होते देखा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...