ऋतु जोशी
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में अपने शानदार खेल से एक बड़ी ऊंचाई को छूआ।
एलएसजी के लिए सबसे ज़्यादा रन केएल राहुल के नाम हैं, जिन्होंने 38 मैचों में 1410 रन बनाए हैं। उनके बाद अब निकोलस पूरन का नाम दर्ज हो गया है।
एसआरएच के खिलाफ 26 गेंद पर 70 रन बनाने के साथ ही इस टीम के लिए अपने कुल रनों को 1002 तक पहुंचा दिया है। उनका औसत 45.54 और स्ट्राइक रेट 184.53 है।
निकोलस पूरन ने इस मैच में केवल 18 गेंदों में 50 रन पूरे किए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने बल्ले की गति पर विशेष रूप से काम नहीं किया। उन्होंने इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत को दिया।
उन्होने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा कि सभी को लगा एसआरएच 300 रन बनाने वाली पहली टीम होगी लेकिन ऋषभ पंत का आभार जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उनकी मेहनत मैदान पर रंग ला रही है।
2018 के अंत में निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ चेन्नई में 24 गेंदों में अपनी पहली हाफ सेंचुरी बनाई थी। इसके बाद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया और 50 ओवर क्रिकेट में अनुभव के बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज के नंबर 4 पर खेलने का मौका मिला। उन्होंने इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने सेंचरी बनाई। उन्होंने टूर्नामेंट को 52.47 के औसत और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ समाप्त किया।