पाकिस्तान टीम को वीज़ा मुहैया कराने की सभी औपचारिकताएं हुई पूरी, मंगलवार को जारी किया जाएगा वीज़ा

Date:

Share post:

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप के लिए वीज़ा न मिलने का मामला गर्माया हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया इस मामले में बहुत कुछ उधेड़बुन चल रही थी। कहा तो यहां तक जा रहा था कि पाकिस्तान की हुकूमत को अपनी टीम को भारत भेजने का फैसला इस शर्त पर करना चाहिए था कि वीज़ा समय से उन्हें जारी कर दिया जाए।

अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि पाकिस्तान की टीम को वीज़ा देने संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को उन्हें वीज़ा मुहैया करा दिया जाएगा। यहां गौरतलब है कि वीज़ा की औपचारिकताएं पासपोर्ट के साथ पूरी की जाती हैं। पाकिस्तान टीम क्योंकि इससे पहले एशिया कप में व्यस्त थी इसलिए 19 सितम्बर को ही पाकिस्तान की ओर से वीज़ा के लिए आवेदन किया जा सका। ऐसे मामलो में गृह मंत्रालय के अलावा विदेश मंत्रालय की भी बड़ी भूमिका होती है। साथ ही खेल मंत्रालय को भी क्लीयरेंस देनी होती है क्योंकि मामला खेल से जुड़ा होता है। हालांकि खेल मंत्रालय की ओर से ऐसे मामलों में कोई परेशानी नहीं होती लेकिन औपचारिकताओं को पूरा करने में गृह और विदेश मंत्रालय में समय लग जाता है लेकिन फिर भी 19 सितम्बर को आवेदन के बाद 25 सितम्बर को वीज़ा के मामले को हल कर दिए जाने को विलम्ब कहना ठीक नहीं होगा।

परेशानी तब खड़ी हुई जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीज़ा में देरी के लिए आईसीसी को लिखित शिकायत की। इस पत्र में आईसीसी के सीईओ ज्योफ अलार्डिस को संबोधित किया गया था जिसमें पीसीबी की ओर से नाराज़गी ज़ाहिर की गई थी। पत्र में इस बात का भी हवाला दिया गया था कि उन्हें पिछले हफ्ते 24 घंटे में वीज़ा देने का आश्वासन दिया गया था, जो पूरा नहीं हो सका। अब मंगलवार को बाबर आज़म टीम की रवानगी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अगर खुदा न खास्ता वीजा जारी न हो पाता तो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान संबंधों और भारत पर आरोप मढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता।

अब पाकिस्तान टीम बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। 29 सितम्बर को पाक टीम को न्यूज़ीलैंड से वॉर्मअप मैच खेलना है और फिर तीन अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से दूसरा वॉर्म अप मैच खेलना है। अब यहां सवाल यह भी है कि 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 250 पाकिस्तानी नागरिकों को टिकट मुहैया कराए गए थे। इस बार इस संख्या में कटौती किए जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी पत्रकारों के वीज़ा भी दो अक्टूबर से पहले जारी किए जाने की खबरे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...