पिता चाहते थे बल्लेबाज़ बने पर बन गए स्पिनर…वह भी आला दर्जे के

Date:

Share post:

नमन गर्ग

दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ ऐसे अनजान खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा को बड़े मंच पर साबित किया। ऐसे ही खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार जिन्होंने इंडिया डी के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए पारी में सात विकेट चटकाए।

मानव सुथार की फिरकी के आगे इंडिया डी के बल्लेबाज ज्यादा देर ठहर नहीं सके। इंडिया डी ने इंडिया सी के खिलाफ दूसरी पारी में 236 रन बनाए और इस टीम को सबसे ज्यादा चोट मानव सुथार ने ही पहुंचाई। सुथार ने 19.1 ओवर में 49 रन देकर 7 विकेट लिए। गजब बात ये है कि उन्होंने इस दौरान 7 ओवर मेडन कराए। मानव सुथार ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक क्रिकेट कोचिंग क्लब से किया। मानव के पिता जगदीश सुथार ने उन्हें एकेडमी में एडमिशन दिलाया और उन्होंने कोच धीरज शर्मा को कहा कि वह अपने बेटे को एक विस्फोटक बल्लेबाज बनाना चाहते हैं, लेकिन हुआ इसके बिल्कुल उलट। धीरज शर्मा ने मानव सुथार के खेल को दो दिनों तक देखा और उसके बाद वह ये समझ गए कि मानव बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाजी के लिए बने हैं। मानव के कोच का अंदाजा बिल्कुल सही  हुआ और आज ये खिलाड़ी महज 22 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम कमा चुका है। मानव सुथार ने अबतक 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 65 विकेट चटकाए हैं, जो शानदार प्रदर्शन है। सुथार ने इस मैच में श्रीकर भरत को दो बार आउट किया। इसके अलावा वह देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, अक्षर पटेल जैसे बड़े खिलाड़ियों का भी विकेट चटकाने में सफल रहे। मानव सुथार के अंदर कमाल की काबिलियत है और जल्द ही यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलता नजर आ सकता है। मानव सुथार आईपीएल में भी एक ही मैच खेले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...