– Rahul Kadyan
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया दिल्ली में खेला गया पहला टी-20 मैच हर गई… बल्लेबाजों ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया… लेकिन गेंदबाज उस स्कोर को बचा नहीं पाए… और द. अफ्रीका ने ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया… भारतीय गेंदबाजों में किसी कोई भी किफायती नहीं रहा… 3 गेंदबाजों ने तो 4-4 ओवर में 40 से ज्यादा रन लुटा दिए… अब कटक में भारतीय टीम 5 मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी… जिसके बाद अब हर तरफ एक ही मांग है कि उमरान मलिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाए…
तो क्या उमरान को भारतीय टीम में जगह मिलेगी… क्या उमरान मलिक को कप्तान ऋषभ पंत टीम में खिलाएंगे… फैंस की मानें तो उन्हें टीम में जगह देनी चाहिए… क्योंकि जिस तरह का प्रर्दशन उन्होंने IPL-2022 में करके दिखाया… वो किसी करिश्मे से कम नहीं था… उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते हुए 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटका लिए… यही नहीं गुजरात के खिलाफ एक मुकाबले में तो उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए…
दिल्ली मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उमरान मलिक पर सवाल हुआ, तब राहुल द्रविड़ ने युवा प्लेयर की तारीफ की. राहुल ने कहा कि वह सीख रहा है और बढ़िया कर रहा है. जितना ज्यादा उन्हें खेलने का मिलेगा, वह बेहतर ही होता जाएगा. हमें देखना होगा कि उसे कितने मैच में मौका मिल सकता है, हमारी टीम का स्क्वॉड का काफी बढ़ा है और हर किसी को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल सकती है.
एक तरफ फैंस डिमांड कर रहे हैं… तो वहीं दूसरी तरफ उमरान को खिलाए जाने पर सवालिया निशान लगा हुआ है… ऐसे में क्या कटक में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलेगा इसकेलिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा…