बदले-बदले से दिखे शार्दुल ठाकुर, गेंद और बल्ले से दिखाया दम

Date:

Share post:

आयुष राज

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कभी टीम इंडिया का लकी खिलाड़ी कहा जाता था। उनके आलोचक तो यहां तक कहते थे कि टीम में अन्य फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर न होने का उन्हें फायदा हो रहा है लेकिन तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में शार्दुल ने अपने शानदार खेल से आलोचकों का मुंह बंद करा दिया।

शार्दुल ने शानदार सेंचुरी बनाई, जो इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्सास क्रिकेट में इससे पहले कभी नहीं बनाई थी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह तीन हाफ सेंचुरी टीम इंडिया के लिए बना चुके थे। उनकी सेंचुरी का महत्व इसलिए भी अधिक है क्योंकि यह उन्होंने टीम की बेहद नाजुक स्थिति में बनाई।

यह शार्दुल का 11वां रणजी ट्रॉफी सीजन है।  उन्होंने 2012-13 के सत्र में मुंबई टीम की ओर से अपना पहला फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था। शार्दुल ठाकुर ने जब मुंबई टीम के लिए खेलना शुरू किया था तब उन्हें बल्लेबाजी दसवें या 11वें नंबर पर मिलती थी जिसकी वजह से वह अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा नहीं दिखा पाते थे। उनका चयन जब भारतीय टीम में हुआ तो उन्हें पहली बार आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया जिसकी वजह से वह अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक माने जाने लगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद शार्दुल को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह गेंदबाजी से बल्लेबाज पर कोई भी प्रभाव नहीं डाल पा रहे थे और साथ ही गेंद से रनों के मामले में काफी महंगे भी साबित हुए थे। शार्दुल की घरेलू क्रिकेट में वापसी होने के बाद उनकी गेंदबाजी में बहुत बदलाव आया है। रणजी के इस सीजन में उन्होंने गेंदबाजी काफी नियंत्रण से की है और साथ ही गेंदबाजी के दौरान रन भी बहुत कम खर्च किए है। शार्दुल नई गेंद से दोनों दिशाओं में गेंद को स्विंग करवा रहे थे जिससे उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। उन्होंने ज्यादातर गेंदबाजी चौथे या पांचवें स्टम्प के दायरे में की जिससे आउटस्विंग गेंदों से उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान किया और साथ ही बैक फुट पर बल्लेबाजी करने पर मजबूर किया। कई कई मौकों पर वह इनस्विंग गेंद से भी कहर बरपाते दिखाई दिए।

तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शार्दुल ठाकुर के बढ़िया ऑलराउंडर प्रदर्शन से मुंबई टीम ने इस वर्ष के रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। उनका यह फॉर्म आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है जो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...