बैक इंजरी उभरने से काइल जैमिसन करीब साल भर रहेंगे क्रिकेट से दूर

Date:

Share post:

आयुष राज

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन फिर से बैक इंजरी के कारण टीम
से बाहर हो गए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में जैमिसन पहले टेस्ट
में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और छह विकेट भी
लिए थे।

जेमीसन मैच में गेंदबाजी करते हुए अपनी पीठ से थोड़ा परेशान थे जिसके
कारण उनको दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया। दूसरे टेस्ट के दौरान
जैमिसन के चेकअप से पता चला कि पिछली बार पीठ में इंजरी हुई थी और इस बार
फ्रैक्चर होने से उन्हें और टीम को बड़ा झटका पहुंचा है। हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब वह कम से कम एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

काइल जैमिसन की इंजरी की वजह से अब वह आईपीएल और टी 20 विश्व कप में
हिस्सा नहीं ले पाएंगे। न्यूजीलैंड टीम के लिए अब मुश्किलें बढ़ जाएंगी
क्योंकि जैमिसन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और टी20 विश्व
कप में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं होगा।

जैमिसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछली बार उन्होंने इंजरी के
कारण पीठ की सर्जरी करवानी पड़ी थी लेकिन इस बार वह कोई सर्जरी नहीं
कराएंगे। उन्होंने कहा कि इंजरी के कारण पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी
मुश्किल रहे हैं और वह अपने परिवार, टीम, मेडिकल प्रोफेशनल्स और सपोर्ट
स्टाफ का धन्यवाद करते है क्योंकि इन सब लोगों ने उनका ऐसे कठिन समय में
काफी साथ दिया। जैमिसन ने कहा कि इंजरी का होना भी इस खेल का ही एक
हिस्सा है। उन्होने कहा कि उनकी उम्र अभी ज्यादा नहीं हुई है और उनके पास
अभी क्रिकेट खेलने के लिए बहुत दिन बचे हुए है।

जैमिसन ने कहा कि दोबारा वहीं इंजरी होने से शरीर से ज्यादा दिमाग पर
ज्यादा असर होता है। उन्होंने कहा कि शरीर को थोड़ा आराम देकर और देखभाल
करके दोबारा फिट किया जा सकता है यह उनके लिए आसान है लेकिन दिमागी तौर
पर यह आसान नहीं है क्योंकि उन्हें फिर से उन्हीं चीज़ो को झेलना होगा
जिसे वह थोड़े समय पहले झेल चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...