भारत और बांग्लादेश में किसके टॉप ऑर्डर में है ज़्यादा दम ?

Date:

Share post:

नमन गर्ग

भारत और बांग्लादेश सीरीज गुरुवार से शुरू होने वाली है और जबसे बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है तब से यही कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकाबला कांटे का होगा। क्रिकेट फैंस यह देखना चाहते हैं कि बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर का भारतीय टॉप ऑर्डर से पेंच कैसा पड़ता है।

सबसे पहले हम भारतीय टॉप ऑर्डर की बात करेंगे जो अनुभव और युवा प्रतिभा दोनों से सजा हुआ है क्योंकि भारतीय टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेलते हैं। चारों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी में अलग-अलग खूबियां और अलग-अलग कमियां हैं। रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खूबी है कि वह शार्ट पिच लेंथ पर जमकर प्रहार करते हैं और शानदार पुल या हुक शॉट मारकर गेंद को बाउंड्री से बाहर मारते हैं लेकिन रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर फंसते हैं। इसी कारण वह सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने आउट होते हैं। यशस्वी जयसवाल भारत के लिए ओपन करते हैं। उन्होंने आखिरी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लगभग 700 रन बनाए थे। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह गेंद की लेंथ को बहुत जल्दी परख लेते हैं और उस हिसाब से अपने शॉट्स में बदलाव करते रहते हैं और वह किसी एक स्ट्राइक रेट पर नहीं खेलते समय और परिस्थिति के अनुसार अपना स्ट्राइक रेट बदलते रहते हैं। ऐसा पाया गया है कि यशस्वी जयसवाल धैर्य की कमी के होने की वजह से अपनी विकेट सेट होने के बाद फेंक देते हैं जिस पर उन्हें सुधार करना होगा।

अब बात आती है नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल की। शुभमन गिल की सबसे खास बात यह है कि वह तकनीकी तौर पर बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं और खासकर उनके बैक फुट का खेल बहुत ही लाजवाब है। उनको अगर गेंदबाज हल्का सी भी जगह देता है तो वह उसे बहुत जल्द पढ़ लेते हैं लेकिन उनको सबसे ज्यादा दिक्कत अंदर आई आती गेंद पर होती है जहां उनके बैट और पैड में गैप बन जाता है जिसकी वजह से वह विकेट गंवा देते हैं।

विराट कोहली लगभग संपूर्ण बल्लेबाज हैं। वह जितने तकनीकी तौर पर सक्षम हैं, उतने ही मानसिक तौर पर भी इसलिए जब भी वह सेट हो जाते हैं तो लंबी पारी खेलते हैं लेकिन कुछ समय से उनको लेफ्ट आर्म स्पिनर की अंदर आने वाली गेंद से दिक्कत हो रही है क्योंकि उनका बैट कई बार डिफेंस करते हुए पैरों के पीछे छुप जाता है जिसकी वजह से वह एलबीडब्ल्यू के शिकार हो जाते हैं। उन्हें यह कमी बांग्लादेश के खिलाफ दूर करनी होगी वरना तेजुल इस्लाम और शाकिब अल हसन उनकी इस कमी का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर में शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, शांतो और मोमिनल हक खेलते हैं। जाकिर हसन की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं और कुछ ही ओवर में गेम पलटना जानते हैं इसलिए भारतीय गेंदबाजों को उन्हें जल्दी आउट करना होगा।  इस्लाम तकनीकी तौर पर सक्षम बल्लेबाज हैं इसलिए उनके लिए भारतीय गेंदबाजों को एक प्लान के तहत आउट करना होगा और प्लान यह होना चाहिए कि उन्हें चौथे सटम्प पर गेंद रखें ताकि वह ड्राइव करने जाएं और स्लिप में आउट हो जाएं। बांग्लादेश कप्तान शांतो दोनों तरीके से खेलना जानते हैं – आक्रामक भी और रक्षात्मक भी। मोमिनल हक छोटे कद के तो हैं लेकिन बहुत ही  प्रभावशाली हैं क्योंकि वह तकनीकी तौर पर बहुत सक्षम हैं और जो रोल कुछ साल पहले भारत के लिए पुजारा निभाते थे, वही रोल मोमिनल हक भी खेलते हैं। अब सीरीज के बाद पता चलेगा कि किसका टॉप ऑर्डर फेल हुआ और किसका टॉप ऑर्डर पास हुआ क्योंकि दोनों ही टॉप ऑर्डर में दम तो है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...