युवा बिग्रेड के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

Date:

Share post:

पहला वनडे मुकाबला जीतकर भारतीय युवा टीम ने सीरीज की जबरदस्त शुरुआत कर दी है। साउथ अफ्रीका का एक अनुभवी बल्लेबाजी क्रम अर्शदीप और आवेश की गेंदबाजी के आगे ढह गया। मंगलवार को दोनो टीमें उसी मैदान पर एक बार फिर से आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के कहर के कारण बल्लेबाजों को बस 117 रन बनाने थे लेकिन दूसरे मैच में कई युवा खिलाड़ी अपने बल्ले से भी कहर बरपाने के लिए आतुर होंगे। साई सुदर्शन ने पहली ही गेंद से अपनी क्षमताओं का परिचय दे दिया है। रुतुराज गायकवाड़ पहले मैच में मिली निराशा से आगे बढ़कर दूसरे मुकाबले को अपने बल्ले से बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगें। सीरीज से पहले हुई प्रेस कान्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने खिलाड़ियों को मिलने वाले मौकों पर बात की थी। रिकूं सिंह के खेलने पर भी उन्होंने मुहर लगाई थी हालाकि पहला मैच रिंकू नहीं खेले थे लेकिन श्रेयस अय्यर के बाहर जाने से इस धाकड़ बल्लेबाज को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। रिकूं के अलावा अन्य नामों में ध्यान दें तो रजत पाटीदार को भी मौका मिल सकता है। मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले रजत ने पिछले कुछ हुए घरेलू टूर्नामेंट में खूब रन बनाए हैं। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के 116 रनों के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे। फैंस यही चाहेगें कि दूसरा मैच भी पहली मैच की तरह बहुत जल्दी ने खत्म हो, दोनों टीमे पूरे 50 ओवर खेले और मुकाबला रोमांचक हो। भारतीय दृष्टिकोण से यह देखना अहम होगा कि सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया अंतिम ग्यारह में बदलाव के साथ उतरती है या नहीं।

केबरहा स्टेडियम ने चार साल से अधिक समय से किसी वनडे मैच की मेजबानी नहीं की है। यह हाईस्कोरिंग वेन्यू भी नहीं है। यहां हुए आठ वनडे मैचों में एक भी बार 300 का स्कोर नहीं बना है। दक्षिण अफ्रीका के लिए, अप्रैल 2021 के बाद से वनडे में चौथी घरेलू सीरीज हार से बचने के लिए अगले दो मैच जीतने होंगे और जिसके लिए  साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाजों को अपनी फॉर्म में वापस आनी ही होगा। दक्षिण अफ्रीका से दोनों स्पिनरों, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी को खेलने की उम्मीद की जा सकती है।  भारतीय गेंदबाजों ने 2023 में आठ बार पांच विकेट लिए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...