युवा हिंदुस्तान लाएगा मैदान पर तूफ़ान

Date:

Share post:

– Rajeev Mishra

9 जून से शुरु दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ कई युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अहमियत रखती है इस सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम के कप्तान होंगे. आज हम नजर डालेंगे दोनों टीमों के ऐसे 4 खिलाड़ियों पर जिनपर इस सीरीज में निगाहें रहेंगी.


अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के लिए इस युवा गेंदबाज ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप ने नई बॉल के अलावा डेथ ओवर में भी कमाल की गेंदबाजी की. खासकर, अपने स्लोअर बॉल और वैरिएशन से अर्शदीप सिंह ने खासा प्रभावित किया. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया. आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अर्शदीप को टीम मैनेजमेंट मौक़ा ज़रूर देगी


उमरान मलिक


सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, उन्होंने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया. उमरान मलिक ने इस सीजन तकरीबन हर मैच में150 किमी प्रतिघंटा स्पीड की बॉल फेंकी. मलिक ने इस सीजन 22 विकेट निकालने में कामयाब रहे. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उमरान मलिक ने 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. वैसे कोच द्रविड़ के इशारे को समझे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के पहले दो मुक़ाबलों में उमरान को मौक़ा शाद ही मिले


ट्रिस्टियन स्टब्स


साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टियन स्टब्स ने अपनी बिग हिटिंग क्षमता से खासा प्रभावित किया है. भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचौं की सीरीज के लिए ट्रिस्टियन स्टब्स को साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल किया है. इससे पहले 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ट्रिस्टियन स्टब्स को रिप्लेसमेंट टीम खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ा. हालांकि, इस सीजन ट्रिस्टियन स्टब्स को महज 1 मैच खेलने का मौका मिला. ट्रिस्टियन स्टब्स ने अब तक 19 टी20 मैचों में 508 रन बनाए हैं.


मार्को यान्सेन


साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सेन ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. मार्को येन्सन पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मार्को येन्सन को अपने साथ जोड़ा. इस सीजन येन्सन ने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की. इस युवा गेंदबाज को अब तक साउथ अफ्रीका के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. इस सीरीज में येन्सन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मार्को येन्सन अपनी छाप छोड़ पाते हैं या नहीं.

साफ़ है दोनों टीमों के पास कई युवा खिलाड़ी हा जो डेह्यू करने के साकेत साथ वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ने के लिए बेक़रार नज़र आएँगें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आईपीएल 2025 में फिर मंडराया फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई ने टीम मालिकों और खिलाड़ियों को दिया अलर्ट

मनोज कुमार आईपीएल 2025 में बीसीसीआई ने सभी टीम मालिकों और खिलाड़ियों को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क...

दिल्ली कैपिटल्स की CSK पर जीत में केएल राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी

केएल राहुल ने 51 गेद पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए और...

न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश, टी-20 सीरीज़ में भी बुरी तरह हराया था

मनोज कुमार नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले...

निकोलस पूरन: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 1 हज़ार रन किए पार, पहुंचे दूसरे स्थान पर

ऋतु जोशी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एलएसजी के निकोलस पूरन ने  एसआरएच के खिलाफ हैदराबाद में...