– Sourabh Arora
रणजी ट्रॉफी के चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का रिजल्ट आ चुका है जिसके बाद अब सेमीफाइनल की चार टीमें भी सामने आ गई हैं। ये चार टीमें हैं – मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मुंबई और बंगाल। एक रिकॉर्ड बंगाल ने और
दूसरा मुम्बई ने बनाया।
मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। क्रिकेट इतिहास में इससे पहले आज तक किसी भी टीम ने इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं की थी। हालांकि मुंबई की टीम ने करीब 90 वर्ष पुराने इसी तरह के
पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पिछला रिकॉर्ड 1929-30 के दौरान न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड के खिलाफ 685 रनों से जीत दर्ज करके बनाया था।
वहीं हम दूसरे विश्व रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले बुधवार को भी हमें रणजी क्वार्टर फाइनल में एक विश्व रिकॉर्ड देखने को मिला था जहां बंगाल और झारखंड के बीच खेले गए इस पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल के सभी बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को कायम करने में अहम भूमिका निभाई थी। बंगाल की ओर से नंबर 1 से लेकर नंबर 9 तक के सभी बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया था जो कि क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था। इनमें दो सेंचुरी भी शामिल थी जिससे बंगाल की टीम सात विकेट पर 773 रन बनाने में सफल रही।