अगले महीने से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां टीम को तीन
टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने है लेकिन विराट कोहली ने ये स्पष्ट
कर दिया है कि वह उस दौरे में वनडे और टी20 में नहीं खेलेंगे। वह इन
दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है इसलिए उन्होंने इस सीरीज
में टी20 और वनडे छोड़ने का फैसला किया है। इस सीरीज में उनका न खेलना इस
बात का संकेत माना जा रहा है कि वह टी 20 वर्ल्ड कप में शायद ही खेलें।
टी 20 वर्ल्ड कप जून में खेला जाएगा। तब भारत को तीन टी 20 साउथ अफ्रीका
से और तीन टी 20 अफगानिस्तान से खेलने हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के
2024 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने को लेकर लगातार
चर्चा का बाजार गर्म है। इसे लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। पहले
यह माना जा रहा था कि रोहित टी20 अब नहीं खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं है। ये
दोनों टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई ने फैसला दोनों
खिलाड़ियों पर ही छोड़ दिया है लेकिन अब रोहित का खेलना लगभग तय माना जा
रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के कोच बने
रहेंगे। उनके दोबारा कोच बनने में रोहित का हाथ माना जा रहा है और ऐसा
माना जा रहा है कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय टीम के कप्तान
बने रहेंगे। अगर रोहित और विराट टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का फैसला करते हैं
तो उनके पास इससे पहले खेलने के लिए केवल एक इंटरनेशनल सीरीज और आईपीएल
है।
रोहित और विराट को टी20 वर्ल्ड कप इसलिए भी खेलना चाहिए क्योंकि दोनों
शानदार फॉर्म में है। वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले
बल्लेबाजों में विराट नंबर एक तो रोहित नंबर दो पर थे। पाकिस्तान के
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी यही कहा है “टी20 वर्ल्ड कप अब कुछ ही
महीने दूर है। मैं दोनों बल्लेबाजों को इस वर्ल्ड कप में खेलते देखना
चाहूंगा। ये दोनों भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी होंगे। इसमें कोई संदेह
नहीं है कि टी20 में आपको थोड़े अनुभव की भी जरूरत होती है। आप केवल युवा
खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर सकते।”
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 टी20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं जिसमें
चार सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी शामिल हैं जबकि विराट कोहली ने 115 मैचों
में 4008 रन बनाए हैं जिसमें एक सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।