रिंकू सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने चयन के लिए खुशी ज़ाहिर की  

Date:

Share post:

इस साल आईपीएल में कोलकाता नाईटराइडर्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले रिंकू सिंह ने एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। केकेआर ने रिंकू के चयन पर उनके फोटो पर “फाइनली” लिख कर पोस्ट किया था। इसे रिंकू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई अपनी स्टोरी पर अपलोड किया।

वेस्टइंडीज़ के लिए चुनी गई टीम इंडिया की आगामी टी-20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम वेस्टइंडीज में पांच टी-20 की सीरीज खेलेगा।

चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों में उन पर भरोसा जताया गया है। 2014 के बाद एशियन गेम्स-2022 ​​​​​में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है। इन खेलों में पुरुषों और महिलाओं के टी-20 मुकाबले होंगे।

एशियाड में भारत के IPL स्टार्स हिस्सा लेंगे। पुरुष टीम में कई IPL सितारों को जगह मिली है। ऋतुराज गायकवाड इस टीम के कप्तान होंगे।

एशियाड के लिए पुरुष टीम – ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (दूसरे विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

अमेरिका-साउथ अफ्रीका के मैच के साथ ही शुरुआत होगी सुपर 8 के मुक़ाबलों की

पारखी आज से टी-20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। इस राउंड का पहला मैच...

सुपर 8 के मैच से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज़ को मिलेगा अच्छा अभ्यास

पारखी अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज के...

श्रीलंका ने डेथ ओवरों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से जीत लिया सबका दिल

पारखी श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ़ मैच में शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप के अपने अंतिम मैच में 83...

गनीमत है कि फ्लोरिडा में एक मैच का रिज़ल्ट आ गया

पारखी नासा काउंटी की पिच से लेकर फ्लोरिडा के मैदान की दुर्दशा तक टी 20 वर्ल्ड कप में जैसा...